KONDAGAON NEWS. फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिरपुर में महिला भगवती सेठिया और उसके तीन वर्षीय बेटे वात्सल्य की रहस्यमयी गुमशुदगी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि मृतिका का पति रोहित सेठिया ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था। उसने अपनी पत्नी और बेटे की गला घोंटकर हत्या की और शवों को पत्थर से बांधकर ओडिशा के इंद्रावती नदी और तालाब में फेंक दिया।

पुलिस ने बताया कि 22 नवंबर को भगवती अपने बेटे के साथ अचानक लापता हो गई थी। 6 दिसंबर को मृतिका के भाई ने फरसगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमें गठित की और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। तकनीकी जांच में पता चला कि मृतिका ने आखिरी बार अपने पति रोहित सेठिया से फोन पर बात की थी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया।
हत्या की इस तरह बनाई योजना
एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रोहित का एक युवती बसंती प्रधान से छह वर्षों से प्रेम संबंध था। पत्नी और बच्चे को रास्ते से हटाने के दबाव में उसने अपने दोस्तों मिथलेश मरकाम और नरेश पांडे के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

22 नवंबर को विशाखापत्तनम घूमाने के बहाने पत्नी और बेटे को घर से ले गया। रास्ते में सुनसान जगह पर कार में ही गला घोंटकर हत्या की। महिला का शव पत्थर से बांधकर इंद्रावती नदी में फेंका गया। बच्चे का शव भी पत्थर से बांधकर तालाब में डाल दिया गया, जो अब तक बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस ने 13 दिसंबर को सबसे पहले मिथलेश को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर नरेश और रोहित भी पकड़े गए। 23 दिसंबर को ओडिशा के नवरंगपुर जिले के कुसुमगुड़ा क्षेत्र में इंद्रावती नदी से भगवती का शव बरामद हुआ।

पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित सेठिया, उसके पिता रामचंद सेठिया, मां उर्मिला सेठिया, मामा प्रभु पांडे, प्रेमिका बसंती प्रधान और दो दोस्तों समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

परिजनों ने की फांसी की सजा देने की मांग
मृतिका के परिजनों और समाज के पदाधिकारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे अपराध की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। यह हत्याकांड ‘दृश्यम’ फिल्म जैसी कहानी की तरह सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
































