NEW DELHI NEWS. सुप्रीम कोर्ट में तत्कालीन चीफ जस्टिस बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश कर सुर्खियों में आए वकील राकेश किशोर एक बार फिर विवादों में हैं। मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में उन पर एक वकील ने चप्पल से हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हमला अचानक हुआ और हमलावर का चेहरा साफ नहीं दिख रहा।

71 वर्षीय राकेश किशोर ने बचाव में हाथ चलाने की कोशिश की और बार-बार पूछा कि उन पर हमला क्यों किया जा रहा है। इसके बाद वे जोर-जोर से ‘सनातन धर्म की जय’ के नारे लगाने लगे। मौके पर मौजूद वकीलों और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया।

बार एसोसिएशन ने कही ये बात
शाहदरा बार एसोसिएशन के महासचिव नरवीर डबास ने बताया कि यह मामला दो वकीलों के बीच कहासुनी का प्रतीत होता है। अब तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर एसोसिएशन कार्रवाई करेगी।

बता दें कि राकेश किशोर इसी साल 6 अक्टूबर को चर्चा में आए थे, जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान तत्कालीन सीजेआई गवई की ओर जूता फेंकने का प्रयास किया था। घटना के बाद उनका वकालत लाइसेंस तुरंत निलंबित कर दिया गया था। उस समय भी वे अदालत से बाहर ले जाते हुए चिल्ला रहे थे – “सनातन का अपमान नहीं सहेंगे।”

अपनी सफाई में किशोर ने बाद में दावा किया कि वे मध्यप्रदेश के खजुराहो मंदिर परिसर में भगवान विष्णु की मूर्ति की पुनर्स्थापना से जुड़ी याचिका पर सीजेआई की टिप्पणी से असंतुष्ट थे। इसी नाराज़गी में उन्होंने जूता फेंकने की कोशिश की थी।


































