JOB NEWS. डिप्लोमा करने के बाद अगर आप ऐसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, जहां तकनीकी काम के साथ बेहतर सैलरी और सुरक्षित भविष्य मिले, तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की यह भर्ती आपके लिए बड़ा मौका बनकर आई है। देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी ने 2025 के लिए जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 394 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है और योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर सकते हैं।

IOCL की यह भर्ती देश की प्रमुख रिफाइनरी यूनिट्स में की जाएगी, जिनमें गुवाहाटी, बरौनी, वडोदरा, हल्दिया, मथुरा, पानीपत, डिगबोई, बोंगाईगांव और पारादीप शामिल हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन या रिफाइनरी/पेट्रोकेमिकल्स में 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है।

IOCL भर्ती 2025 में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सामान्य, OBC और EWS वर्ग के लिए लगभग 300 से 500 रुपये (ऑनलाइन) और SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी छूट दी गई है।

इस भर्ती में चयन दो चरणों में किया जाएगा। लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न) के बाद स्किल/प्रोफिशिएंसी टेस्ट (केवल क्वालिफाइंग) होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को जूनियर इंजीनियर पद पर 25,000 से 1,05,000 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा। इसके साथ ही महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, मेडिकल सुविधा, भविष्य निधि और अन्य सरकारी लाभ भी दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन
- IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- Career/Recruitment सेक्शन खोलें
- Junior Engineering Assistant भर्ती लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन कर आवेदन फॉर्म भरें
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
- शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें



































