WASHINGTON NEWS. अगर आप रोज या दिनभर इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो ये आपके काम की खबर है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर अब यूजर खुद तय कर सकेंगे कि उन्हें रील में किस तरह का कंटेंट ज्यादा या कम देखना है। इंस्टाग्राम ने ‘योर एल्गोरिद्म’ फीचर लॉन्च किया है। इसमें यूजर को रील देखते समय स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में एक नया आइकन दिखेगा। इस आइकन पर टैप करके यूजर पसंद के टॉपिक को खुद ही चुन सकते हैं।

इसके साथ ही यूजर्स अपनी रील्स और एक्सप्लोर फीड के कंटेट को अपनी मर्जी से बदल सकेंगे। इंस्टाग्राम के मुताबिक यूजर्स के एल्गोरिद्म को बदलने के लिए नया टेस्ट शुरू किया जा रहा है। इसमें यूजर अपनी मर्जी के टॉपिक एड और डिलीट कर सकेंगे। पहले यह फीचर रील्स पर आएगा और बाद में इसे एक्सप्लोर फीड के लिए रोल आउट किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक इस फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर यह सेट कर सकेंगे कि वो अपने फीड में किस टॉपिक से जुड़ी रील्स कम या ज्यादा देखना चाहते हैं। इससे लोगों को इंस्टाग्राम पर कंटेट को मैनेज करने का ज्यादा कंट्रोल मिलेगा। बता दें कि पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम अपने रिकमंडेशन सिस्टम को पारदर्शी बनाने की कोशिश में जुटी हुई है और यह ताजा फीचर उसी पहल का हिस्सा है।

पिछले कुछ सालों में कंपनी ने सेंसेटिव कंटेट को लिमिट करने, पैरेंटल कंट्रोल को फाइन-ट्यून करने और अनावश्य पोस्ट को हाइड करने समेत कई ऑप्शन दिए हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम ने वॉच हिस्ट्री का फीचर रोल आउट किया है। इसमें यूजर्स अपनी पहले देखी गई रील्स को दोबारा देख सकेंगे। इसमें डेट, वीक, महीने और यहां तक कि किसी स्पेसिफिक डेट को देखी गई रील को ढूंढने का भी ऑप्शन मिलेगा।



































