INDORE NEWS. इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस साल ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों को 14 करोड़ से ज्यादा रुपये लौटाकर बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। साइबर फ्रॉड की ज्यादातर शिकायतें जून में आईं और इन्हीं दिनों में सबसे ज्यादा रकम रिकवर कर पीड़ितों के खातों में वापस करवाई गई।

कितनी राशि और कितनी शिकायतें
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के अनुसार, साल 2025 में फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों ने ऑनलाइन फ्रॉड पीड़ितों को 14 करोड़ से अधिक की ठगी राशि वापस करवाई। जनवरी से नवंबर तक लगभग 4500 लोगों ने साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिन पर तेज और प्रभावी कार्रवाई की गई।
क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑनलाइन ठगी के मामलों में रकम ट्रेस कर बैंकों के माध्यम से पीड़ितों को रिफंड कराई। पुलिस का कहना है कि समय पर शिकायत करने से फ्रॉड रकम रोकने और वापस दिलाने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

फर्जी अकाउंट और सोशल मीडिया पर कार्रवाई
फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल ने कार्रवाई के दौरान 1500 से ज्यादा संदिग्ध या फर्जी बैंक खातों को फ्रीज कराया, जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी। साथ ही 200 से अधिक हैक हुए सोशल मीडिया अकाउंट रिकवर कर पीड़ितों को वापस दिलाए गए।
इसके अलावा 250 से ज्यादा फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, जो लोगों के नाम और फोटो इस्तेमाल कर बनाए गए थे, उन्हें भी प्लेटफॉर्म की मदद से ब्लॉक कराया गया। अधिकारियों के मुताबिक ऐसे अकाउंट अक्सर उधार मांगने, निवेश के नाम पर या अश्लील कंटेंट भेजकर वसूली करने में इस्तेमाल होते हैं।

सबसे ज्यादा कौन से फ्रॉड
क्राइम ब्रांच के डाटा के मुताबिक सबसे ज्यादा शिकायतें टास्क-बेस्ड, ट्रेडिंग और गेमिंग के नाम पर इन्वेस्टमेंट वाले ऑनलाइन स्कैम की रहीं, जिनमें ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर रुपये ऐंठे जाते हैं। दूसरी बड़ी श्रेणी में बैंक अधिकारी बनकर KYC अपडेट, रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम और क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर की गई ठगी शामिल रही।
इसके अलावा डेटिंग और मेट्रिमोनियल साइट्स के माध्यम से भरोसा जीतकर पैसे मांगने, गिफ्ट या पार्सल फंसने की कहानी सुनाकर रकम ट्रांसफर कराने जैसे मामले भी दर्ज हुए। पुलिस लगातार जागरूकता कैंपेन चला रही है और लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी लिंक, कॉल या स्कीम पर भरोसा करने से पहले अच्छी तरह जांच लें और फ्रॉड होते ही तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करें।

चैट बोट से ले सकते है जानकारी
क्राइम ब्रांच ने जनता से अपील की है कि ऑनलाइन से किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के Safe Clicks-AI Agentic solutions (Chatbot) को जरूर देखे। अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह 7049124445 पर या 1930/NCRP पोर्टल या वेबसाइट पर शिकायत कर सकता है।
































