JOB NEWS. पूरे देश में खाली पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली जा रही है। इसी क्रम में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की अप्रेंटिसशिप वैकेंसी आई है। आईओसीएल ने हाल ही में 2756 अप्रेंटिसशिप सीटों के लिए नई भर्ती घोषित की है। 28 नवंबर से इसके लिए आवेदन करने की विंडो भी ओपन कर दी गई है। यह करियर की शुरुआत करने के लिए बेहतरीन विकल्पों में से एक है। इसमें कोई रिटन टेस्ट नहीं लिया जाएगा। मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

आईओसीएल ने यह भर्ती हल्दिया, मधुरा, गुजरात, गुवाहाटी समेत कुल 9 रिफाइनरी यूनिट के लिए निकाली है। चयन प्रक्रिया में किसी तरह की परीक्षा नहीं है, डायेक्ट मेरिट बेस पर अभ्यर्थियों को चुना जाएगा। खाली पदों के लिए 28 नवंबर से आवेदन शुरू हो गए है। इसकी अंतिम तारीख 18 दिसंबर तय की गई है। इसके लिए आयुसीमा 18-24 वर्ष तक चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।

अप्रेंटिस की सभी पोस्ट के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है। ट्रेड अप्रेंटिस के लिए (मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री और इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) के लिए 3 साल की बी.एससी की होनी चाहिए। टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए 3 साल का डिप्लोमा मांगा गया है। ट्रेड अप्रेंटिस डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 12वीं क्लास के उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। आईटीआई और ग्रेजुएट के लिए भी पद हैं। आप योग्यता से जुड़ी ये जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

जानें कहां कितनी वेकैंसी
रिफाइनरी यूनिट कुल सीटें
गुजरात रिफाइनरी 583
पानीपत रिफाइनरी-पेट्रोकेमिकल कॉम्पेलक्स 707
मथुरा रिफाइनरी 189
बरौनी रिफाइनरी 313
हल्दिया रिफाइनरी 216
डिगबोई रिफाइनरी 110
पारादीप रिफाइनरी 413
बोंगाईगांव रिफाइनरी 142
गुवाहटी रिफाइनरी 82
कुल 2755

ऐसे करें आवेदन
- इस अप्रेंटिस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा।
- यहां Career सेक्शन में आपको Apprenticeships वाले कॉलम में जाना है।
- यहां आपको सभी रिफा इनरी का डिटेल नोटिफिकेशन पढ़ने का लिंक मिलेगा।
- इसी के नीचे Click Here to Register/Apply on NATS/NAPS Portal: NATS, NAPS और Click here to apply online IOCL Portal का लिंक नजर आएगा।
- आपको जिस भी अप्रेंटिसशिप सीट के लिए अप्लाई करना है, उसके लिंक पर क्लिक करें।
- अब धीरे-धीरे आपसे जो भी डिटेल्स मांगी जाती है, वो भरना शुरू करें।
- अपना नाम, शैक्षिक योग्यता, मार्क्स, जन्मतिथि जैसी जानकारी सही-सही भर दें।
- फोटो, हस्ताक्षर सही साइज में स्कैन करके अपलोड करें।
- फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।































