KANKER NEWS. कांकेर में छह परिवारों के करीब 26 लोगों ने फिर से अपने धर्म में वापसी की है। सर्व समाज के लोगों की पहल से अपने मूल धर्म में वापसी करते हुए इन लोगों ने ईसाई धर्म ग्रंथो का सांकेतिक बहिष्कार कर फिर से अपने मूल धर्म के प्रति आस्था जाहिर की है। दो दिनों में मूल धर्म में वापसी करने वालों की संख्या 30 से अधिक पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। अब इसे लेकर सर्व समाज के लोग विरोध कर रहे हैं और मुहिम चलाकर लोगों को अपने मूल धर्म में वापसी के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी बीच जामगांव क्षेत्र के ग्राम कुरालटेमली और ज़िर्रापारा के 6 परिवारों के 26 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर अपने मूल धर्म में ‘घर वापसी’ की है। दो दिनों में यह संख्या बढ़कर 30 से अधिक पहुंच गई है।

सर्व समाज की पहल के बाद घर वापसी करने वाले लोगों ने गांव में पारंपरिक रीति-रिवाजों से पूजा-अर्चना की और ईसाई धर्मग्रंथों का प्रतीकात्मक विसर्जन कर पुनः समाज में शामिल हुए। गांव के सर्व समाज ने इन परिवारों का स्वागत करते हुए उनके फैसले की सराहना की।

घर वापसी करने वाले व्यक्तियों ने बताया कि कठिन परिस्थितियों में उन्होंने ईसाई धर्म अपनाया था, परंतु अपेक्षित में परिणाम नहीं मिलने पर वे अपने समाज में वापस लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि अब वे फिर से अपने गांव और परंपराओं के साथ जुड़े रहेंगे।



































