RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत आ रही है। सोशल मीडिया में इस भर्ती को लेकर कई तरह के पोस्ट भी आए। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को आज अपने निवास में आमंत्रित किया था।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने यहां पर 9 रेंज जहां पुलिस भर्ती की प्रक्रिया पूरी हुई है, उनसे संबंधित टेबल लगवाए थे और अधिकारी बैठाए थे। लेकिन अभ्यर्थी इन टेबलों में पहुंच कर शिकायत पत्र नहीं दिए। बल्कि 3 घंटे तक गृह मंत्री विजय शर्मा से पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई कई गड़बड़ियों को लेकर अपनी बात कहते रहे। कई अभ्यर्थियों द्वारा इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका भी लगाई गई है।

अभ्यर्थियों का कहना है की भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन में कहीं नहीं लिखा गया था कि सभी जगह से मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। लेकिन उलट कई जगह से फिजिकल और रिटर्न एग्जाम के मार्क्स को जोड़कर मेरिट लिस्ट निकाल दिया गया। इसके कारण कई अभ्यार्थियों का नाम कई जगहों से आ रहा है। साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी प्रभावित हो रहा है। अभ्यर्थियों का कहना फाइनल रिजल्ट को बार-बार बदला जा रहा है।

फिजिकल प्रक्रिया में कई गड़बड़ियां हुई है। राजनांदगांव में धांधली हुई लेकिन संबंधित कंपनी और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि गृह मंत्री विजय शर्मा पूरे समय इन अभ्यर्थियों को समझते रहे की नियम प्रक्रिया से सारी चीज आगे बढ़ रही है। लेकिन अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं की एप्लीकेशन नंबर से ही एक जगह से ही मेरिट सूची निकाली जाए या तो भर्ती प्रक्रिया को रद्द की जाए।

बता दें कि सितंबर 2023 में 5 हजार 963 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। जिसमें 7 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अब इसी की जारी चयनित सूची पर गड़बड़ी की बात अभ्यर्थी कह रहे हैं।

































