RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। अब राज्य में घूमने-फिरने वाले लोगों को उनके टूर पैकेज पर 75% तक अनुदान मिलेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने आईआरसीटीसी के साथ मिलकर मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इसके तहत रायपुर और बस्तर के लिए विशेष टूर पैकेज जनवरी 2026 से शुरू होंगे।

जनवरी से शुरू हो इस खास टूर पैकेज में पर्यटकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। इसें वातानुकूलित वाहन से यात्रा, हिंदी और अंग्रेजी बोलने वाले गाइड, सुबह-शाम का भोजन और स्नैक्स, ट्रैवल इंश्योरेंस यानी पूरी यात्रा आरामदायक, सुरक्षित और बिना किसी झंझट के होगी। योजना का उद्देश्य है कि लोग सिर्फ बड़े शहर ही नहीं, बल्कि बस्तर जैसे सुदूर और खूबसूरत इलाकों तक भी आसानी से पहुंच सकें।

इस योजना में 2 से 18 वर्ष तक के यात्रियों को 85% अनुदान और 18 वर्ष से ऊपर के वयस्कों को 75% अनुदान मिलेगा। हर पैकेज कम से कम 10 लोगों के समूह के लिए होगा, और सभी यात्राएँ रायपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर वहीं समाप्त होंगी। इससे प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक विरासत को नई पहचान मिलेगी।

जानकारी के अनुसार राज्य पर्यटन विकास निगम और आईआरसीटीसी के माध्यम से पैकेज आसानी से बुक किए जा सकेंगे। रुकने, खाने-पीने और यात्रा की पूरी व्यवस्था पैकेज में शामिल रहेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस योजना से छत्तीसगढ़ में पर्यटन सस्ता, सुगम और आकर्षक बनेगा। साथ ही यह पहल आने वाले समय में प्रदेश को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल कराने में अहम भूमिका निभाएगी।



































