GORAKHPUR NEWS. गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में मां-बेटी की डबल मर्डर केस की तहकीकात में जो कहानी सामने आई, उसने हर किसी को चौंका दिया है। जांच में पता चला कि यह वारदात किसी बाहरी गैंग ने नहीं, बल्कि घर के ही परिचित युवक ने सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने और उसका कर्ज चुकाने के लिए की।
युवक ने पहले मां-बेटी के साथ भरोसे का रिश्ता बनाया। फिर उसी भरोसे को तोड़कर दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी।घटना 23 नवंबर की रात घोसीपुरवा की है, जहां 75 साल की शांति जायसवाल और उनकी 50 साल की बेटी विमला जायसवाल अपने घर में अकेली रहती थीं।

पैसों और सोने पर टिकी निगाहें
मोहल्ले का एक युवक अक्सर उनके घर आता-जाता था, विमला उसे भतीजा मानती थी और वह उन्हें बुआ कहकर बुलाता था। यही नजदीकी उसका हथियार बन गई। समय के साथ दोनों के बीच इतनी घनिष्ठता हो गई कि वे साथ बैठकर शराब तक पीने लगे। इसी दौरान युवक की निगाह विमला के पैसे और सोने के जेवर पर टिक गई। उसे घर में रखे कैश और गहनों की पूरी जानकारी हो गई।
गर्लफ्रेंड ने किया था कर्ज का जिक्र
युवक की एक गर्लफ्रेंड थी, जिसने उससे अपने पिता के बड़े कर्ज का जिक्र किया था। लड़की को खुश करने और हीरो बनने के फेर में उसने अपराध की राह चुन ली। प्लान के तहत वह 23 नवंबर को शराब की बोतल लेकर विमला के घर पहुंचा। पहले की तरह उसने विमला के लिए पैग बनाया और खुद भी पीता रहा, ताकि नशे की हालत में वह बिना किसी के देखे घर में रखी रकम और जेवर समेट सके।

विमला पर नहीं चढ़ा था नशा
मगर, उस दिन विमला पर नशे का खास असर नहीं हुआ। उसे लगा कि अगर आज मौका चूक गया, तो फिर इतनी आसानी से नहीं मिलेगा, इसलिए उसने चोरी की नीयत को हत्या में बदल दिया। इसलिए कमरे में रखे हथौड़े से युवक ने विमला के सिर पर वार करना शुरू किया और तब तक मारता रहा, जब तक वह मौके पर ही ढेर नहीं हो गई।
शोर सुनकर बगल के कमरे में लेटी बुजुर्ग मां शांति ने आवाज लगाई कि क्या हो रहा है। युवक वहां पहुंचा और उन पर भी हथौड़े से हमला कर उनकी भी हत्या कर दी। दोनों को मारने के बाद वह आराम से घर के गहने और नकदी समेटकर निकल गया।

हत्या के बाद घर जाकर सो गया
इसके बाद अपने घर जाकर सो गया और अगले दिन ऐसे एक्टिंग करता रहा, मानो कुछ हुआ ही न हो। उसने गर्लफ्रेंड से मुलाकात की, उसे महंगा मोबाइल गिफ्ट किया और कुछ रकम गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के नाम पर भी दे दी। शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला बाहर से आए चोरों द्वारा डकैती और हत्या जैसा लगा।
मगर, कोई बाहरी संदिग्ध सुराग हाथ नहीं लग रहा था, तो पुलिस ने लोकल स्तर पर शक की सुई घुमाई। एसपी सिटी के मुताबिक, टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तो एक युवक संदिग्ध मूवमेंट के साथ नजर आया।

बाद में कुबूल किया जुर्म
उसे पकड़कर पूछताछ की गई, तो वह टूट गया और पूरा जुर्म कबूल कर लिया। उसने साफ कहा कि गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने और उसके पिता का कर्ज उतारने के लिए ही उसने अपनी ही बुआ और उनकी बूढ़ी मां की जान ले ली।


































