RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के जांजगीर में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शायद सरकार के 2 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था और कहा कि कांग्रेस नक्सलियों से मिली हुई थी। इसे लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जेपी नड्डा को निशाने पर लिया है । उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा है कि जेपी नड्डा झूठ बोल रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा कि “जेपी नड्डा झूठ का अड्डा, आज फिर एक बार छत्तीसगढ़ आकर भाजपा के ‘पर्ची’ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झीरम की घटना में अपनी जान गँवाने वाले शहीदों का अपमान किया है। सबसे पहले तो एनआईए सहित सुरक्षा एजेंसियों को जे पी नड्डा जी से पूछताछ कर उनके दावों के सबूत मांगने चाहिए।

जे. पी नड्डा जी! नक्सलियों के हमले में हमने अपने नेताओं की जान गंवाई है। आप सांठगांठ का आरोप लगाकर उनकी शहादत का अपमान कर रहे हैं।
आपको बताना चाहिए:
– प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय जब हम चाहते थे कि नक्सली हमले के पीछे षड्यंत्रकारी कौन है, उसका पता लगे।
तब आप अदालतों में याचिका लगवाकर जाँच को क्यों रोक रहे थे? आप क्यों नहीं षड्यंत्रकारियों का पता चलने देना चाहते थे?

– आप बताइए कि अब झीरम के कथित हमलावर हिरासत में हैं तो उनसे षडयंत्र के बारे में पूछताछ होगी? आप नक्सलियों से लड़िए, यह हम सब चाहते हैं। आज जिस रास्ते पर चलकर नक्सलवाद सिकुड़ रहा है, वह रास्ता कांग्रेस की सरकार ने ही तैयार किया है। लेकिन आप उसे दरकिनार क्यों करना चाहते हैं?

15 साल आपकी सरकार रही तब आपने नक्सलवाद खत्म क्यों नहीं किया? तब तो नक्सली जनसंहार कर रहे थे। आदिवासियों को मार रहे थे. 700 गांव खाली हो गए थे।
और डॉ रमन सिंह जी तो सुरक्षा सलाहकार केपीएस गिल से कह रहे कि वेतन लो और मौज करो!”
































