RAIGARH NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बड़ी घटना की जानकारी मिली है। रायगढ़ में ड्यूटी के दौरान विवाद होने पर विवाद के दौरान आरपीएफ पोस्ट के भीतर एक आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल ने अपने ही साथी प्रधान आरक्षक पर गोली चला दी, जिससे पीके मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी केएस लादेर को गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाले जवान का नाम एस लादेर है। वह जांजगीर-चांपा का रहने वाला है। मृतक हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे। दोनों बैचमेट थे और उनकी ड्यूटी रात में लगी थी। तड़के करीब 4 बजे किसी बात को लेकर विवाद हुआ, और एस लादेर ने पीके मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर कर दिए, जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, अभी आरपीएफ पोस्ट को सील कर दिया गया है और किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है। बिलासपुर से IG मुनव्वर खुर्शीद भी RPF पोस्ट में पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटनास्थल पर मृतक की पत्नी भी पहुंच चुकी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों एक ही पोस्ट पर तैनात थे और घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद थे। गोली मारने वाले आरक्षक ने करीब 4 राउंड फायर उक्त आरक्षक के कनपटी पर सटाकर की। दोनों के बीच संविधान को लेकर बहस होने की बात सामने आई है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।




































