BOLLYWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस में नई फिल्मों की धूम मची हुई है। बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्में भी खूब कमाई कर रही हैं। इन दिनों एक्टर धनुष की फिल्म तेरे इश्क में ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है। 28 नवंबर को फिल्म रिलीज हुई और उस दिन से बॉक्स ऑफिस पर पहले से मौजूद फिल्मों और साथ में रिलीज हुई फिल्मों (गुस्ताख इश्क और जूटोपिया 2) को मीलों पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 16 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया।

इस साल की टॉप 10 ओपनिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। रिलीज के दूसरे दिन का कलेक्शन बढ़कर 17 करोड़ हो गया। वहीं तीसरे दिन 10:25 बजे तक ‘तेरे इश्क में ने 18।75 करोड़ कमाते हुए टोटल 51।75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का डेटा अभी फाइनल नहीं है। इसमें बदलाव हो सकता है।

आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को फिल्मीबीट के मुताबिक 85 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वर्ल्डवाइड कमाई दो दिन में 44।25 करोड़ रुपए हो चुकी है। फिल्म न सिर्फ धाकड़ कमाई कर रही है बल्कि इस साल इंडिया में रिलीज हुई अलग-अलग भाषाओं और इंडस्ट्री की 50 सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

टॉप 100 सबसे ज्यादा कमाई वाली 2025 की फिल्मों की लिस्ट में इस फिल्म ने तीसरे ही दिन 51वीं जगह अपने नाम कर ली है। फिल्म ने सुपरमैन (49।79 करोड़), ठग लाइफ (48।16 करोड़) और सन ऑफ सरदार 2 (47।03 करोड़) जैसी तमाम फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया है।



































