JOB NEWS. बेरोजगार घूम रहे हैं और देश की राजधानी में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने कुल 1732 भर्ती निकाली है। साथ ही DDA भर्ती 2025 के लिए ऑफिशियली एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। सभी पोस्ट के लिए एग्जाम 16 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक अलग-अलग होंगे। जिन कैंडिडेट्स ने 1732 ग्रुप A, B, और C की गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कंप्यूटर-बेस्ड एग्जाम 16, 17, 19, 21, 22, 23, 24, 26, 29, 30, 31 दिसंबर 2025 और 3 जनवरी 2026 को होगा। पोस्ट-वाइज DDA एग्जाम डेट 2025 भी नीचे दी गई है। शिफ्ट टाइमिंग और एग्जाम सेंटर के पते के बारे में और जानकारी DDA एडमिट कार्ड से दी जाएगी, जो जल्द ही डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। डीडीए ने पोस्ट-वाइज एग्जाम शेड्यूल जारी किया है।

जारी विज्ञापन के अनुसार विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच होने वाली परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी की गई सूची के अनुसार सबसे पहले 16 दिसंबर 2025 को परीक्षाएँ आयोजित होंगी। इस दिन MTS (नॉन-मिनिस्ट्रियल) के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर आर्किटेक्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ लैंडस्केप, असिस्टेंट डायरेक्टर सिस्टम, लीगल असिस्टेंट और सर्वेयर पदों की परीक्षा होगी।
इसके अगले दिन 17 दिसंबर को डिप्टी डायरेक्टर आर्किटेक्ट, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ पब्लिक रिलेशंस, डिप्टी डायरेक्टर प्लानिंग, प्रोग्रामर, जूनियर ट्रांसलेटर (ऑफिशियल लैंग्वेज) और एक बार फिर MTS (नॉन-मिनिस्ट्रियल) की परीक्षा होगी। 19 दिसंबर को भी MTS (नॉन-मिनिस्ट्रियल) की ही परीक्षा निर्धारित की गई है।

21 दिसंबर को असिस्टेंट डायरेक्टर मिनिस्ट्रियल और असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (नॉन-मिनिस्ट्रियल) पदों की परीक्षा होगी। इसके बाद 22 दिसंबर को प्लानिंग असिस्टेंट, सेक्शनल ऑफिसर हॉर्टिकल्चर और स्टेनोग्राफर ग्रेड-D की परीक्षा ली जाएगी। 23 दिसंबर को नायब तहसीलदार की परीक्षा होगी, जबकि 24 दिसंबर को असिस्टेंट डायरेक्टर प्लानिंग और जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रीकल/मैकेनिकल) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

26 दिसंबर को जूनियर इंजीनियर सिविल की परीक्षा रखी गई है। इसी क्रम में 29 दिसंबर को जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट की परीक्षा होगी। 30 दिसंबर को पटवारी और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट दोनों की परीक्षा आयोजित होगी। इसके अगले दिन 31 दिसंबर को माली पद की परीक्षा ली जाएगी।
नए वर्ष की शुरुआत में 03 जनवरी 2026 को आर्किटेक्चरल असिस्टेंट की परीक्षा होगी। अधिकारियों ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अपनी परीक्षा तिथि ध्यानपूर्वक देख लें और समय पर एडमिट कार्ड तथा आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे।






























