MANEDRAGARH NEWS. जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मनेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय में मनेंद्रगढ़ वन मंडल के डीएफओ मनीष कश्यप के खिलाफ आमसभा कर रैली निकालकर कार्यालय का घेराव किया गया । कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया था। इसके लिए तीन जिलों से पुलिस बल बुलाया गया था। इसके बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रशासन की बैरिकेटिंग तोड़ने में सफल हुए ।

बैरिकेटिंग तोड़ने के दौरान पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में झड़प भी देखी गई । वहीं कांग्रेसी नेताओं ने जिला प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी के साथ ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यदि वन विभाग की अनियमितताओं पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती, बैगा जनजाति के घरों को तोड़ने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं होती, जंगलों में अवैध कटाई–तस्करी पर रोक नहीं लगती और ऐसे भ्रष्ट एवं निरंकुश डीएफओ को पद से नहीं हटाया जाता, तो कांग्रेस इससे भी बड़े जनसैलाब के साथ आने वाले समय में कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी।

बता दें कि प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक गुलाब कमरो जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे प्रमुख रूप से मौजूद थे ।

बीते अगस्त में भी मचा था हंगामा
बता दें कि बीते अगस्त महीने में भी मनेंद्रगढ़ वन मंडल के डीएफओ कार्यालय में उस समय हंगामा मच गया था, जब शहर में भालू के विचरण की समस्या को लेकर पहुंचे जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव और पार्षद दयाशंकर यादव डीएफओ मनीष कश्यप से मिलने उनके कक्ष में पहुंचे थे। वहीं अन्य पार्षद कक्ष के बाहर खड़े थे।

चेंबर में उपाध्यक्ष पटवा ने डीएफओ से फोन न उठाने की शिकायत की, जिस पर अधिकारी ने कथित तौर पर कहा, “ये सब छोड़ो”। इसके बाद डीएफओ ने घंटी बजाकर कर्मचारियों को बुलाया और सभी जनप्रतिनिधियों को बाहर निकालने का निर्देश दिया। यह सुनकर चेंबर में हंगामा मच गया। अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के बीच बहस बढ़ गई, जिसके बाद सभी पार्षद कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए थे।
activists broke through barricades, Chhattisgarh News, Congress staged a massive protest, Manendragarh DFO, Manendragarh News, protest against the Manendragarh DFO, tirandaj.com, tirandaj.com top 10 news web site, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, जिला कांग्रेस कमेटी, मनेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय, वन मंडल के डीएफओ


































