RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड में पिछले तीन दिनों से ऑनलाइन ‘उम्मीद पोर्टल’ का सर्वर ठप होने के कारण जमकर हंगामा मचा हुआ है। मस्जिद, दरगाह सहित वक्फ की अन्य संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते राज्यभर के कई जिलों से आए मुतवल्ली और कमेटी सदस्य बोर्ड के दफ्तर में लगातार इंतजार कर रहे हैं।

रजिस्ट्रेशन रुकने से परेशान मुतवल्ली
सर्वर बंद होने की वजह से कामकाज ठप पड़ा है। कई मुतवल्ली और कमेटी मेंबर रजिस्ट्रेशन कराने रायपुर पहुंचे, मगर काम न होने पर वे रातभर बोर्ड के दफ्तर में ही रुकने को मजबूर हैं। स्थिति बिगड़ती देख बोर्ड के अध्यक्ष और CEO ने भी दफ्तर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

सर्वर ठप होने के बीच चिंता इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार वक्फ संपत्ति रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 दिसंबर तय है। समय पर रजिस्ट्रेशन न कराने वाले मुतवल्लियों पर FIR दर्ज होने और संपत्ति राजसात किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

देशभर में हो रहा है वक्फ संपत्तियों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन
केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर में वक्फ संपत्तियों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन अभियान चल रहा है। छत्तीसगढ़ में भी बड़ी संख्या में मुतवल्ली अपनी संपत्तियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने राजधानी पहुंचे हैं, लेकिन सर्वर बंद होने के कारण प्रक्रिया बाधित हो गई है। लोगों की मांग है कि या तो सर्वर तुरंत चालू कराया जाए या फिर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई जाए, ताकि किसी पर अनुचित कार्रवाई न हो।



































