RAIPUR/ MAHASAMUND NEWS. भारतमाला परियोजना में हुए कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को प्रेस नोट जारी करते हुए छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी। ED ने रायपुर और महासमुंद में 9 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी ने 40 लाख रुपये नकद, कई डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।

जांच में यह बात सामने आई कि जमीन के बड़े टुकड़ों को जानबूझकर परिवार के सदस्यों के बीच छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा गया था। अधिकारियों की मिलीभगत से राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई, जिससे परियोजना से जुड़े दस्तावेजों में गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं। इस मामले में कई अधिकारी और जमीन दलाल पहले से ही जेल में बंद हैं। ED ने कहा है कि जांच जारी है और जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सोमवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जबरदस्त दबिश के साथ हुई। भारतमाला परियोजना में हुए करीब 45 करोड़ रुपये के कथित भूमि घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी की टीमों ने रायपुर और महासमुंद में कुल नौ ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में अधिकारियों ने घंटों तक दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों की जांच की।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 10 सदस्यीय ईडी की टीम लगभग 50 सीआरपीएफ जवानों के साथ चार वाहनों में सवार होकर निकली थी। यह कार्रवाई इतनी गुप्त रखी गई थी कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन को भी इसकी भनक तक नहीं थी। टीम ने सीधे चिह्नित ठिकानों पर दबिश दी और वहां मौजूद लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए।

जसबीर बग्गा और ससुर हरमीत चावला के घर में दबिश
महासमुंद शहर में ईडी की कार्रवाई दो प्रमुख स्थानों पर केंद्रित रही। पहली टीम मेघ बसंत कॉलोनी निवासी जसबीर सिंह बग्गा के घर पहुंची, जो आर्यन होंडा एजेंसी के संचालक हैं। वहीं, दूसरी टीम ने वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले हरमीत सिंह चावला के निवास पर दबिश दी। जसबीर बग्गा, हरमीत सिंह खनूजा के भाई हैं, जबकि हरमीत चावला उनके ससुर हैं। इन स्थानों पर देर रात तक दस्तावेजों की सघन जांच जारी रही।

ला विस्टा कॉलोनी सहित करीबियों के दफ्तरों पर दबिश
इधर राजधानी रायपुर में भी मोर्चा संभाला। रायपुर के अमलीडीह स्थित ‘ला विस्टा’ कॉलोनी में हरमीत सिंह खनूजा के मकान नंबर 118 पर कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, खनूजा के ससुर हरमीत चावला और उनके कुछ अन्य करीबियों के घर एवं दफ्तरों पर भी टीम ने दबिश दी। अधिकारियों ने इन ठिकानों से महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य और जमीन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे।
40 lakh rupees in cash, Bharatmala Pariyojana scam, Chhattisgarh News, digital devices and incriminating documents, ED releases press note, mahasamund news, Raipur News, seized in Bharatmala Pariyojana scam, tirandaj.com, tirandaj.com top 10 news web site, छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई, प्रवर्तन निदेशालय (ED), भारतमाला परियोजना




































