BHILAI NEWS. राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम निर्णय लेते हुए भिलाई नगर निगम के पार्षद पीयूष मिश्रा को दुर्ग जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा की स्वीकृति एवं राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत तिवारी की अनुशंसा पर की गई।

दिनांक 20 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा के भिलाई आगमन के अवसर पर आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में पीयूष मिश्रा को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं समाजजनों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत कर बधाई दी। समाज के प्रति उनकी निष्ठा, सेवा भावना और सक्रिय भूमिका को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत तिवारी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अभिषेक पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, प्रदेश सचिव राकेश शुक्ला, संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, संभागीय महासचिव दीपक मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने विश्वास व्यक्त किया कि पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में दुर्ग जिले में राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव राकेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के पश्चात खुर्सीपार वार्ड क्रमांक 16 स्थित परशुराम चौक में समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर चरण पूजन किया गया। समाजजनों ने आशा व्यक्त की कि नए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन एकजुट होकर समाजहित में प्रभावी कार्य करेगा और जिले में अपनी सशक्त पहचान स्थापित करेगा।

































