KORBA NEWS. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब विकास कार्य की निगरानी कर रहे भाजपा के सीनियर नेता और सड़क ठेकेदार अक्षय गर्ग पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया गया। कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह भाजपा के सीनियर नेता अक्षय गर्ग की चाकू और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। केशलपुर गांव में सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे अक्षय गर्ग पर कार से आए तीन हमलावरों ने बेरहमी से हमला किया। इससे पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया।

हमलावर काले रंग की कार से मौके पर पहुंचे और अक्षय गर्ग पर अचानक ताबड़तोड़ वार करने लगे। सिर से लेकर पैर तक किए गए हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं। अक्षय गर्ग पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके थे और इलाके में प्रभावशाली नेता माने जाते थे। वे पेशे से सड़क निर्माण ठेकेदार थे और केशलपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बन रही सड़क का काम देख रहे थे। हालांकि वर्तमान में वे भाजपा में किसी औपचारिक पद पर नहीं थे, लेकिन पार्टी के सीनियर नेता के रूप में उनकी पहचान थी।

हमले के बाद गंभीर रूप से घायल अक्षय गर्ग को तत्काल कटघोरा के स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके हाथ, सिर, गर्दन, पेट, पीठ समेत शरीर के कई हिस्सों में गहरे घाव पाए गए हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। कोरबा के कई इलाकों में दुकानदारों ने बंद का ऐलान कर दिया। अस्पताल के बाहर और प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वारदात की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हमले के पीछे की वजह, आपसी रंजिश या ठेके से जुड़े विवाद समेत सभी पहलुओं की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है और काले रंग की कार के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

































