PENDRA NEWS. धनपुर के श्री साईं राइस मिल, पेंड्रा में मधुमक्खियों के छत्तों के शहद के चक्कर में घुसा भालू राइस मिल के टिन शेड पर करीब 30 फीट की ऊंचाई पर फंस गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मरवाही वन मंडल क्षेत्र के लरकेनी–धनपुर मार्ग पर स्थित श्री साईं फूड प्रोडक्ट राइस मिल में देर रात भालू शहद खाने के लिए परिसर में घुस आया। टिन शेड पर बड़ी संख्या में लगे मधुमक्खी के छत्तों की ओर आकर्षित होकर भालू ऊपर चढ़ गया और वहीं दुबककर बैठ गया, जिससे मिल में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

फिलहाल भालू शेड के ऊपरी हिस्से में फंसा हुआ है, जिससे मिल परिसर और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। राइस मिल प्रबंधन ने सुरक्षा के लिए मिल के अंदर कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और आसपास लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है। मिल संचालक प्रदीप साहू द्वारा सुबह वन विभाग को सूचना दे दी गई, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हालात पर नजर रखे हुए है।

वन अधिकारियों के अनुसार, भालू को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित तरीके से नीचे उतारकर देर शाम या रात तक जंगल की ओर खदेड़ने/रेस्क्यू करने की तैयारी की जा रही है। भालू के डर के कारण ग्रामीणों और मिल मजदूरों में चिंता है, इसलिए वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि मिल परिसर और आसपास के इलाके से दूर रहें।

































