JAGDALPUR NEWS. जगदलपुर से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल ने स्वयं को चोटिल कर लिया। जानकारी के अनुसार, मां के निधन के बाद से वह मानसिक रूप से तनाव में थीं।

बताया जा रहा है कि सुमित्रा बघेल ने चाकू से अपने गले और हाथ पर चोट पहुंचाई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इस संबंध में CSP ने जानकारी देते हुए कहा कि मामला मानसिक तनाव से जुड़ा प्रतीत होता है और स्थिति नियंत्रण में है।

घटना के बाद परिवारजनों और समर्थकों में चिंता का माहौल है, वहीं प्रशासन द्वारा पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। ये वारदात उनके बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में हुई है। मंगलवार को बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी अपने आवास पर थी।





































