BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर पुलिस कस्टडी में युवक की संदेहास्पद मौत के मामलें में आज नया अपडेट आया है। आज 08वें दिन 19 वर्षीय मृतक उमेश सिंह का शव परिजनों ने बगैर किसी शर्तों के ही पुलिस से अपने सुपुर्दगी में ले लिया है।

आपको बता दें कि सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत नकना निवासी 19 वर्षीय उमेश सिंह को बलरामपुर पुलिस ने बीते 07 नवम्बर को चोरी के आरोप में पकड़कर बलरामपुर ले गई थी। जहां पुलिस द्वारा पूछताछ के द्वारा युवक की पुलिस कस्टडी में ही संदेहास्पद मौत होने का आरोप परिजनों ने लगाया था। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ। परिजनों ने बाद में 03 सूत्रीय मांगों को लेकर शव लेने से इंकार कर दिया था।

वहीं लगातार 07 दिन बीतने के बाद भी परिजनों द्वारा शव नहीं लिया गया, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को पीएम रिपोर्ट देकर शव नहीं लेने पर स्वयं द्वारा ही मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर अंतिम संस्कार करने की बात परिजनों तक पहुंचाई। जिसके बाद परिजनों ने आज 08वें दिन बिनी किसी शर्त के ही पुलिस के कब्जे से मृतक उमेश सिंह का शव ले लिया है। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर आगे मृतक की आत्मा के शांति के लिए अन्य निजी कार्यक्रमों में जुट गई है।

इधर इसकी पुष्टि करते हुए सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि परिजनों ने 03 सूत्रीय मांगों को लेकर 07 दिनों तक शव नहीं लिया था। जहां मृतक का शव फ्रीजर में रहने के बावजूद भी सड़ने की आशंका बनी हुई थी। पुलिस द्वारा परिजनों को शव लेने की समझाइश देने के बाद परिजनों ने बगैर किसी शर्तों के ही शव लेने के लिए अपनी सहमति बनाई। आज मृतक के शव को पंचनामा के बाद परिजनों को सुपर्द किया गया है और आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है।





































