MEERUT NEWS. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक रिसॉर्ट की पार्टी में हुई चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूट-बूट पहनकर पार्टी में आया एक युवक शातिराना तरीके से हीरे जड़ा हार चोरी कर फरार हो गया। पूरी वारदात रिसॉर्ट के सीसीटीवी में कैद हो गई है।

बेटी के जन्म की खुशी में पार्टी
थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित रिसॉर्ट में पल्लवपुरम फेज-1 के रहने वाले सुभाष बंसल ने अपने बेटों के घर बेटियों के जन्म की खुशी में पार्टी दी थी। समारोह में बड़ी संख्या में रिश्तेदार और मेहमान बच्चियों को आशीर्वाद देने के लिए गिफ्ट लेकर आए थे।

आरोपी ने वारदात की
इसी दौरान वीडियो फुटेज में दिखता है कि सूट-बूट पहनकर आया युवक सोफे पर बैठता है। उसे देखकर बाकी लोगों को शक नहीं हुआ और सभी को लगा वह रिश्तेदार है। कुछ देर बाद वह ज्वेलरी डिस्प्ले की ओर गया और मौका मिलते ही हीरे के हार के डिब्बे को खोलकर हार निकालने लगा।

चोर को पकड़ने की कोशिश
जैसे ही वह बाहर निकलने लगा, पास बैठी महिला ने उसे चोरी करते हुए देख लिया और शोर मचा दिया। पार्टी में मौजूद लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन वह तेज रफ्तार से फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए बहुत कोशिश की गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

जांच में तेजी
घटना 14 नवंबर की शाम 8 बजे की है। रिसॉर्ट के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं, जिनमें आरोपी की पहचान संभव हो सकी है। थाना पुलिस को घटना का वीडियो मिला और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो टीमें आरोपित को पहचानने और गिरफ्तार करने में लगी हैं। जल्द ही आरोपी की धरपकड़ हो सकती है।


































