SEHORE NEWS. मध्यप्रदेश के सीहोर में वीआईटी यूनिवर्सिटी के छात्रों का उग्र प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी में दी जा रही भोजन और पानी की गुणवत्ता बहुत खराब है, जिससे उनके कई साथी बीमार पड़ गए हैं। इनमें से कुछ पीलिया के शिकार होकर अस्पताल में भर्ती हैं।

छात्रों की शिकायतें की अनसुनी
छात्रों ने अपनी शिकायतें यूनिवर्सिटी प्रशासन से कई बार की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। विरोध जताने पर हॉस्टल वार्डन और सुरक्षा गार्ड्स ने छात्रों के साथ मारपीट की, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
इससे छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया, जिसके बाद मंगलवार रात लगभग 4000 छात्रों ने कैंपस में प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ और आगजनी की। बसें, वाहन और हॉस्टल की खिड़कियां तोड़ दी गईं।

यूनिवर्सिटी में लगाई गई पैरामिलिट्री फोर्स
स्थिति बिगड़ने पर पांच थानों की पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स कैंपस में तैनात की गई। यूनिवर्सिटी ने 30 नवंबर तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं, जिनके बाद कई छात्र यूनिवर्सिटी छोड़कर अपने घर लौटने लगे हैं।
यूनिवर्सिटी से कोई साधन नहीं मिलने पर छात्र पैदल ही बस स्टॉप के लिए निकल गए। यूनिवर्सिटी जाने वाले मार्ग पर बड़ी संख्या में छात्र अपना लगेज ले जाते नजर आ रहे हैं।

छात्रों के मौत की खबर अफवाह
वीआईटी भोपाल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार केके नायर ने वीडियो जारी कर पीलिया से किसी भी छात्र की मौत की खबरों को अफवाह बताया है। पीलिया के कुछ मामले जरूर रिपोर्ट हुए थे, लेकिन सभी छात्रों को समय पर उचित चिकित्सकीय देखभाल दी गई थी, और स्थिति बिल्कुल भी चिंताजनक नहीं है।
हमने पानी और खाद्य सामग्री की कई बार जांच कराई है और हर बार वे पूरी तरह सुरक्षित पाई गई हैं। हम इन सभी आरोपों का खंडन करते हैं। ये आरोप प्रेरित और शरारती हैं, जिनका उद्देश्य केवल भ्रम फैलाना है।

उच्च शिक्षा विभाग की टीम करेगी जांच
ACS उच्च शिक्षा अनुपम राजन ने भास्कर को बताया, VIT कॉलेज के घटनाक्रम की जांच करने के लिए भोपाल से उच्च शिक्षा विभाग की एक टीम सीहोर जाएगी। मैंने सीहोर कलेक्टर से भी घटनाक्रम की जानकारी ली है।

































