JAGDALPUR NEWS.चोरी के मामले में बस्तर पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने बस्तर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। बस्तर पुलिस ने इन्हे पकड़कर चोरी के मामलों का खुलासा कर रही है। इनके पास से कई चोरी किए सामान भी बरामद किए गए हैं।

जगदलपुर में बस्तर पुलिस ने चोरी करने वाले 2 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों के सामान भी जब्त किए हैं। बस्तर एसपी शलभ सिंहा ने बताया कोतवाली थाना क्षेत्र में परपा बस्तर और बोधघाट थाना क्षेत्र में 1-1 चोरी समेत कुल 6 चोरियों को आरोपियों ने अंजाम दिया था। दोनों आरोपी मूलतः बांग्लादेशी के रहवासी है। उड़ीसा के सासाहांडी में सालभर से रह रहे थे।

मुख्य आरोपी आबुर शेख उर्फ शेख शमीर उर्फ बाबू शेख पूर्व में भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। जिसके बाद पुलिस को जगदलपुर के सनसिटी, धरमपुरा महावीर नगर, धरमपुरा, कंगोली, नाईकगुड़ा बस्तर, बोधघाट थाना क्षेत्र में हुई चोरी को सुलझा लेने में बड़ी सफलता मिली है, आरोपी आबुर शेख और बबलू चंद्र दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दुर्ग जिले में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
दुर्ग जिले में शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को जीआरपी पुलिस ने बीते दिन बिना वैध दस्तावेज के गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास पासपोर्ट, वीजा या भारत में रहने का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। मुंबई पुलिस से मिली गोपनीय सूचना के बाद दुर्ग जीआरपी ने कार्रवाई की थी।
7 नवंबर को मुंबई पुलिस से दुर्ग जीआरपी को सूचना मिली थी कि एक बांग्लादेशी नागरिक, जो मुंबई में दर्ज मामले का आरोपी है, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से कोलकाता जा रहा है। वहां से वह बांग्लादेश भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही दुर्ग जीआरपी पुलिस ने तुरंत सतर्कता बरती और ट्रेन के दुर्ग स्टेशन पहुंचते ही प्लेटफॉर्म पर टीम तैनात कर दी।

जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंची, जीआरपी की टीम ने एस-1 कोच में दबिश दी। यहां से पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अजमीर शेख, निवासी बांग्लादेश के रूप में हुई। जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने ट्रेन का जनरल टिकट खरीदा था, बाद में टीटी से बात कर स्लीपर कोच (एस-1) में अपनी सीट बनवा ली थी।





































