BILASPUR NEWS. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कई ट्रेनों की समय-सारणी आने वाले दिनों में प्रभावित रहेगी। खड़गपुर रेल मंडल में ट्रैक और सिग्नल से जुड़े डेवलपमेंट वर्क के कारण 13 नवंबर से 23 नवंबर तक अलग-अलग तारीखों में कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों को उनके अंतिम स्टेशन तक ले जाने के बजाय संतरा-गाछी स्टेशन पर ही टर्मिनेट किया जाएगा। यात्रियों को यात्रा से पहले NTES या IRCTC ऐप में स्टेटस जांचने की सलाह दी गई है।

पूरी तरह रद्द रहने वाली गाड़ियां और उनके समय
- 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, जो प्रतिदिन शाम 12:20 PM के आसपास लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से रवाना होती है, वह 13 से 23 नवंबर तक चयनित दिनों में रद्द रहेगी।
- इसी तरह, 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, जो प्रतिदिन शालीमार से सुबह 6:55 AM के करीब चलती है, वह 13 से 21 नवंबर तक रद्द रहेगी।
- 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, जो शाम में एलटीटी से प्रस्थान करती है, वह 12, 13 और 19 नवंबर को रद्द रहेगी।
- वहीं रिटर्न रूट वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, जो शालीमार से दोपहर में प्रस्थान करती है, 14, 15 और 21 नवंबर को रद्द रहेगी।

बीच में ही समाप्त होने वाली (शॉर्ट-टर्मिनेट / शॉर्ट-ओरिजिनेट) ट्रेनें और उनका समय
- 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, जो आमतौर पर एलटीटी से शाम में प्रस्थान करती है, 18 नवंबर को शालीमार तक नहीं जाएगी। यह ट्रेन सिर्फ संतरा-गाछी स्टेशन तक ही चलेगी।
- इसी ट्रेन का रिटर्न रूट 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, जो 20 नवंबर को चलती है, वह शालीमार से नहीं, बल्कि संतरा-गाछी स्टेशन से ही एलटीटी के लिए रवाना होगी।

- 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस, जो पोरबंदर से चलकर शालीमार जाती है, 19 नवंबर को शालीमार नहीं पहुँचेगी, यह भी संतरा-गाछी में ही समाप्त होगी।
- इसका रिटर्न रूट 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस, 21 नवंबर को शालीमार से चलने की बजाय संतरा-गाछी से ही पोरबंदर जाएगी।

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव
- टिकट रद्द होने पर नियम अनुसार ऑटो-रिफंड मिलेगा।
- जिन यात्रियों को संतरा-गाछी से ट्रेन पकड़नी है, उन्हें समय से पहले प्लेटफार्म और आरक्षण जानकारी की पुष्टि कर लेनी चाहिए।
- रेलवे ने कहा है कि यह कार्य सुरक्षा और बेहतर संचालन के लिए बेहद जरूरी है।





































