SURAJPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुरुषोत्तम नाम के एक युवक को मृत समझकर परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन तीन दिन बाद वही युवक ज़िंदा घर लौट आया। पुलिस ने कुएं से मिले शव को उसी युवक का समझकर परिवार को सौंप दिया था। अब युवक के जिंदा लौटने के बाद पुलिस दफनाए गए शव की पहचान दोबारा कराने की तैयारी में जुटी है।

सूरजपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। एक युवक जिसे मृत समझकर परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया, वही युवक तीन दिन बाद ज़िंदा लौट आया। अब परिवार में ख़ुशी भी है तो कई सवाल भी हैं।

दरअसल पाँच दिन पहले सूरजपुर मानपुर रिंग रोड किनारे खेत के एक कुएँ में एक युवक का शव मिला था। युवक की पहचान पास ही के गाँव चंदरपुर के पुरुषोत्तम नाम के युवक के रूप में की गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे अपना बेटा मानकर दफना दिया और अंतिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन तीन दिन बाद, जब वही पुरुषोत्तम ज़िंदा घर लौट आया तो पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। अब पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है आखिर वो शव किसका था।

पुलिस के मुताबिक जिस युवक का शव मिला था, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह पानी में डूबना बताई गई है। डीएनए सैंपल, कपड़े, फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। शव की सही पहचान हो सके इसके लिए फोटो और वीडियो भी लिए गए हैं। एक तरफ़ परिवार अपने बेटे के ज़िंदा लौट आने से खुश है वहीं दूसरी तरफ़ जिस लाश का अंतिम संस्कार किया गया, उसका असली परिवार अब भी बेख़बर है। पुलिस अब उस अज्ञात युवक की पहचान पता लगाने में जुटी हुई है।






































