KESHKAAL NEWS. केशकाल शहर की जर्जर सड़क को लेकर अब नगरवासियों के सब्र का बांध टूट चुका है। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब जनता आंदोलन के मूड में नजर आ रही है। लोगों ने बैठक कर 5 नवम्बर को नगर बन्द करने व 8 नवंबर को एनएच 30 में चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया है। आज सोमवार को सैकड़ों की संख्या में व्यापारी संघ और नगरवासियों ने मिल कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

बताया जा रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल शहर की जर्जर सड़क को लेकर 8 करोड़ 19 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया है। 23 अक्टूबर को टेंडर भरने का अंतिम तिथि था लेकिन कोई भी ठेकेदार ने पार्टिसिपेट नहीं किया। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने दीपावली का हवाला देते हुए एक सप्ताह 31 तारीख तक फिर बताया गया था, उसके बाद भी कोई भी ठेकेदार ने पार्टिसिपेट नहीं किया । वहीं अब सरवर प्रॉब्लम होने के कारण 6 नवम्बर को टेंडर खुलने की बात कह रहे हैं।

इसी बीच 5 नवम्बर को नगरवासी व व्यपारी संघ ने नगर बन्द करने का फैसला लिया है। इसीलिए सोमवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मिलकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद एसडीएम कार्यालय के सभा कक्ष में एसडीएम, एसडीओपी, टीआई के उपस्थिति में बैठक आहूत की गई। सभी नगरवासियों को 5 नवम्बर को प्रदर्शन नहीं करने का निवेदन किया गया है।

एसडीएम आकांक्षा नायक ने बताया कि बारिश होने के कारण सड़क का मरम्मत नहीं कर पा रहा था। अब बारिश भी खत्म हो गयी है, लगातार सड़क में पानी डलवाया जा रहा व 6 नवम्बर को भी टेंडर खुलेगा। जैसे ही कोई ठेकेदार टेंडर लेता है उससे जल्द काम शुरू करवाना हमारी पहली प्राथमिक रहेगी। फिलहाल व्यपारी संघ व नगरवासियों से निवेदन किया गया है कि की 5 नवम्बर को राज्य उत्सव होने के कारण अपना प्रदर्शन न करें। जर्जर सड़क का जल्दी मरम्मत करने का आश्वासन भी दिया है ।






































