NEW DELHI NEWS. आधार कार्ड को लगातार अपडेट किया जा रहा है। आधार कार्ड पर अब सिर्फ कार्डधारक की फोटो और एक क्यूआर कोड होगा। इसका मकसद आधार की ऑफलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया को हतोत्साहित करना है। यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर में एक नया नियम लाया जा सकता है, जिससे होटल, इवेंट ऑर्गनाइजर जैसे संस्थान आधार की फोटोकॉपी लेकर ऑफलाइन वेरिफिकेशन न कर सकें।

इससे लोगों की प्राइवेसी भी सुरक्षित रहेगी और आधार का गलत इस्तेमाल भी रुकेगा। नया सिस्टम इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि आधारधारक क्यूआर कोड स्कैनर में दिखाएगा और फिर फेस वेरिफिकेशन होगा। इससे यह साबित होगा कि व्यक्ति खुद मौजूद है और उसका आधार नंबर असली है। यह सिस्टम जल्द ही ऑफलाइन वेरिफिकेशन करने वाले संस्थानों के लिए शुरू किया जाएगा।

जानकार बताते हैं कि इस बारे में विचार किया जा रहा है कि कार्ड पर किसी और विवरण की जरूरत क्यों हो. इसमें केवल तस्वीर और क्यूआर कोड होना चाहिए। अगर हम और जानकारी छापेंगे, तो लोग वही मानेंगे और जो लोग इसका दुरुपयोग करना जानते हैं, वे करते रहेंगे। इसका मतलब है कि अब आधार कार्ड पर सिर्फ आपकी फोटो और एक क्यूआर कोड होगा, जिसमें आपकी सभी जानकारियां गोपनीय रूप से सुरक्षित रहेंगी और इसका दुरुपयोग भी नहीं हो सकेगा।

नया एप एमआधार की जगह लेगा
यूआईडीएआई का नया आधार एप मौजूदा एमआधार एप की जगह लेगा। यह एप आधार ऑथेंटिकेशन को आसान बनाएगा और डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के अनुरूप होगा। यह एक्ट अगले 18 महीनों में पूरी तरह लागू हो जाएगा।



































