RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित राज्योत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है। पीएम मोदी ने कहा कि रमन सिंह आज विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। साय सरकार तेज गति से छग को विकास की ओर ले जा रही है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए डॉक्टर रमन सिंह को श्रेय जाता है। नक्सलवाद के कारण राज्य ने पिछले 50-55 वर्षों में जो पीड़ा सही है, वह बेहद दुखद रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले लोगों ने दशकों तक जनता के साथ अन्याय किया है।

पीएम ने कहा कि आज मैं बहुत बहुत पुराने चेहरे देख रहा था। आप भी मुझे जानते हैं। साथियों मैंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है। मैं जानता हूं कि गरीब की चिंता और बेबसी क्या होती है। पीएम मोदी ने कहा कि जब राज्य के सामने अनेक चुनौतियां थी। मुझे खुशी है कि आज वह विधानसभा के अध्यक्ष के तौर पर अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। विष्णुदेव साय की सरकार छत्तीसगढ़ के विकास को तेज गति से आगे ले जा रही है।
रायपुर में राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2000 के बाद से छत्तीसगढ़ ने एक नई पीढ़ी देखी है। आज यहां नवजवानों की वह पूरी पीढ़ी है जिसने राज्य गठन से पहले के कठिन दिन नहीं देखे। उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना था, तब कई गांवों तक पहुंचना मुश्किल था और अधिकांश इलाकों में सड़कों का अभाव था। लेकिन अब 40 हजार किलोमीटर तक सड़कों का नेटवर्क पूरे राज्य में फैल चुका है।छत्तीसगढ़ कभी सिर्फ कच्चे माल के लिए जाना जाता था। आज इंडस्ट्रियल के लिए भी जाना जाता है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि नए-नए एक्सप्रेस वे छत्तीसगढ़ की शान बन गए हैं। पहले रायपुर से बिलासपुर पहुंचने में कई घंटे लगते थे, जबकि आज फोरलेन सड़क का शिलान्यास हुआ है, जो छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में रेल और हवाई संपर्क को लेकर व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है, जिससे विकास की गति और तेज होगी।
इसके पहले प्रधानमंत्री ने मां दंतेश्वरी, मां बम्लेश्वरी और छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारों के साथ भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के जम्मो भाई-बहनी, लइका, सियानों ला हाथ जोड़ के जय जोहार। आज छत्तीसगढ़ राज्य अपन गठन के 25 साल पूरा कर लिया है। मैं इस सफर का साक्षी रहा हूं।”

मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने पिछले 25 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने कहा, “25 साल पहले जो बीज बोया गया था, आज वह विकास का वटवृक्ष बन गया है। छत्तीसगढ़ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, नया विधानसभा भवन मिला है और अनेक उपलब्धियां हासिल हुई हैं।”
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान जनता से मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने का आग्रह किया और कहा, “यह अगले 25 साल के नए युग का सूर्योदय है। आपकी हथेली में नए सपनों का सूरज उग गया है। यही रोशनी छत्तीसगढ़ के भाग्य का निर्माण करेगी।”
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को जनता के सपनों का राज्य बनाकर सौंपा था और आज 25 साल बाद इस राज्य ने उस सपने को साकार करने की दिशा में शानदार प्रगति की है। मोदी ने कहा, “आज जब मैं छत्तीसगढ़ के विकास को देखता हूं तो गर्व होता है। आने वाले 25 सालों में यह राज्य देश के विकास में और भी बड़ी भूमिका निभाएगा।”
रायपुर में राज्योत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग संविधान की किताब का केवल दिखावा करते हैं, जबकि हमारी सरकार संविधान की आत्मा को जमीन पर उतारने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब नक्सलवाद और माओवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। नक्सलवाद के कारण राज्य ने पिछले 50-55 वर्षों में जो पीड़ा सही है, वह बेहद दुखद रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले लोगों ने दशकों तक जनता के साथ अन्याय किया है।

उन्होंने राज्य के विकास की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि 25 साल पहले छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज था, जबकि आज यहां 14 मेडिकल कॉलेज हैं और रायपुर में एम्स जैसी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है। मोदी ने बताया कि देश में आरोग्य मंदिर की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई थी और आज यहां साढ़े पाँच हजार से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर गरीबों को स्वास्थ्य सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब को सम्मानजनक जीवन मिले, इसलिए हमारी सरकार ने कच्चे मकानों के बजाय हर गरीब को पक्का घर देने का संकल्प लिया है।




































