BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में रेलवे इन्फ्रॉस्ट्रक्चर पर काम कर रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में तेजी से पटरियों को डेवलेप किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी रेल लाइन का काम चल रहा है। इसके चलते सारागांव स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।

इसकी वजह से 13 से 17 नवंबर तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और प्रभावित ट्रेनों की सूची जारी की है। इस दौरान तीन ट्रेनें रद्द रहेंगी और 2 पैसेंजर ट्रेनों को बिलासपुर तक ही चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
68738/68737 बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर 14 से 17 नवंबर तक रद्द रहेगी।
68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर 13 से 16 नवंबर तक रद्द रहेगी।
68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर 14 से 17 नवंबर तक रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें भी प्रभावित होंगी
68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू अब केवल बिलासपुर तक ही चलेगी।
68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू का परिचालन बिलासपुर से शुरू होगा।






































