NOIDA NEWS. उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-108 के बरसाती नाले में छह नवंबर को मिले महिला शव की गुत्थी नौ दिन की जांच के बाद सुलझ गई है। सिर और कटे हुए हाथों वाले क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद पुलिस पर इस हत्याकांड का खुलासा करने का दबाव था। मामले में नोएडा पुलिस ने हत्या के आरोपी बस चालक मोनू सोलंकी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पत्नी छोड़कर दूसरे रिश्ते में पड़ चुकी महिला की हत्या कर शव के टुकड़े कर नाले में फेंक दिए। वह दो बेटियों की बदनामी को लेकर इतने परेशान था कि उसने इस कुख्यात कांड को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि सत्संग संस्था की बस चलाने वाले मोनू ने यह वारदात की थी।

दो साल पहले हुई थी मुलाकात
वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बरौला गांव में रहता था। उसकी दो साल पहले महिला से मुलाकात ऑटो में हुई थी। महिला अपने पति से अलग थी और परिवार को चलाने के लिए एक फैक्ट्री में नौकरी करती थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और वह महिला उनके खर्चे उठाने लगी।

कुछ समय बाद मोनू को महिला के गलत व्यवहार और उससे पैसे मांगने से तनाव हो गया, साथ ही महिला ने बेटियों से गलत काम कराने की धमकी भी दी। यह बात मोनू को अंदर से तोड़ रही थी और उसने हत्या की सोची।

गंडासे से काटे महिला के अंग
पांच नवंबर को मोनू ने महिला को घुमाने के बहाने बस में बुलाया। यहां दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हुई। गुस्से में मोनू ने गड़ासे से महिला के गले पर वार किया। फिर उसकी देह के टुकड़े कर दिए। शव के टुकड़े नाले में फेंक दिए। इसके बाद गाजियाबाद की ओर जाते हुए बस के पहिये से सिर को कई बार कुचल दिया।

सामान्य रूप से जी रहा था जिंदगी
इसके बाद मोनू ने बस को धोया और घर वापस सामान्य जीवन जीता रहा। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मोनू नशे में था और अपने गुस्से व जलन से इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।




































