AJMER NEWS. मां के अवैध संबंधों में बाधा बनने पर पुत्र ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर पिता की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात 29 अक्टूबर की सुबह पुष्कर के कड़ैल पंचायत के डूंगरियां कलां में सामने आई, जब नंदाराम मेघवाल (50) का शव गांव की झाड़ियों में पड़ा मिला। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने वारदात के चार दिन बाद ही हत्या में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें मृतक की पत्नी पुष्पा देवी, पुत्र कुणाल और पुत्र की मदद करने वाले प्रेमी महेंद्र खत्री समेत अन्य आरोपी शामिल हैं। हत्याकांड में शामिल दो अन्य फरार युवकों की तलाश अभी जारी है। पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र चौधरी ने बताया कि नंदाराम मेघवाल का शव उसके घर से करीब 200 फीट दूर पड़ा मिला। शव पर सिर और शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे।

मृतक के भाई ने रिपोर्ट देकर आरोप लगाया कि पत्नी पुष्पा देवी का महेंद्र खत्री के साथ अवैध संबंध है और पुत्र कुणाल सहित अन्य लोगों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। जांच में यह खुलासा हुआ कि पुष्पा देवी पिछले सात सालों से अलग रह रही थी। पुष्पा का महेंद्र खत्री के साथ अवैध संबंध पुष्कर के देवनगर रोड, कोटा के नया बस स्टैंड के पास सामने आया।

पुलिस के अनुसार महेंद्र खत्री और पुष्पा देवी ने पुत्र कुणाल के साथ मिलकर नंदाराम मेघवाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई ताकि उनके अवैध संबंधों में कोई बाधा न आए। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जबकि फरार अन्य दो आरोपी युवकों की तलाश तेज कर दी गई है।




































