BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के कुसमी पुलिस की टीम ने एक फर्जी डीएसपी संतोष कुमार पटेल को गिरफ्तार किया है। जिसने फर्जी डीएसपी बनकर एक महिला से उसके दो बेटों की पुलिस में नौकरी लगने के नाम पर 72 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी मध्य प्रदेश के सीधी जिले का निवासी है और डीएसपी संतोष कुमार पटेल के नाम और फोटो का उपयोग कर अपने आप को डीएसपी बता रहा था।

आज इस मामले का खुलासा करते हुए कुसमी पुलिस की टीम ने बताया कि आरोपी एक जेसीबी ऑपरेटर है और साल 2016 में वह इस क्षेत्र में एक सड़क निर्माण में काम करने के लिए आया हुआ था। तभी उसकी मुलाकात पीड़िता से हुई थी और उसने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। घर जाने के बाद वह उसे फोन पर बात करता था और बातचीत के दौरान ही उसने महिला से कहा कि वह पुलिस विभाग में डीएसपी बन गया है।

आरोपी पुलिस विभाग में कार्यरत संतोष कुमार पटेल जो डीएसपी हैं, उनका फोटो और नाम का उपयोग करते हुए खुद को डीएसपी बताता था। इस दौरान उसने महिला के दोनों बेटों का पुलिस में नौकरी लगने के नाम पर अलग-अलग बैंक अकाउंट में 72 लाख रुपए की ठगी कर लिया।

एडिशनल एसपी ने बताया कि महिला ने जमीन बेचकर इन पैसों को आरोपी के बैंक अकाउंट में डाला था जिसकी पुष्टि भी हो गई है। अब आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है। आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।





































