BHOPAL NEWS. राजधानी के लिंक रोड नंबर-1 पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के पास चलती BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) की लो-फ्लोर बस से अचानक धुआं उठने लगा। बस शिवाजी चौक से व्यापम चौराहे जा रही थी, जब ही ड्राइवर और कंडक्टर की सतर्कता से सभी यात्रियों की जान बच गई।

बस में धुएं से यात्रियों में अफरा-तफरी
जैसे ही बस में धुएं का गुबार फैलने लगा, ड्राइवर ने फौरन बस को सड़क किनारे रोका। कंडक्टर ने आपातकालीन द्वार खोल दिए और सभी यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा। कुछ यात्री किनारे लगते ही बस की खिड़की से कूदकर बाहर निकल गए। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मेंटेनेंस पर उठे सवाल
इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आ गया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। BCLL की बसों के रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। जानकारों के मुताबिक मेंटेनेंस की कमी के कारण बसों की हालत खराब होती जा रही है, और शहर में BCLL की चालू बसों की संख्या 368 से घटकर सिर्फ 60-70 रह गई है।

बसों की हालात और नए बदलाव
फिलहाल भोपाल में BCLL की लो-फ्लोर बसें 24 रूट्स पर हैं, लेकिन इनमें से 6 रूट्स पर ही बसें चल रही हैं। हाल ही में शहर में इलेक्ट्रिक बसें भी शुरू की गई हैं, जिन्हें अलग-अलग रूट्स पर संचालन के लिए संत हिरदाराम नगर और कस्तूरबा नगर में नए डिपो यानी बस अड्डे बनाए गए हैं।
अधिकारियों ने शुरू की जांच
प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है कि आखिर बस में अचानक धुआं क्यों उठा। अभी तक कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी इसकी वजह हो सकती है।

बसों के मेंटेनेंस को लेकर लोग परेशान
यह घटना सुगम यातायात की व्यवस्था, रखरखाव की कमी और यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। समय रहते चालक और कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। मगर, मेंटेनेंस और मॉनिटरिंग पर नेताओं से लेकर आम जनता तक चिंता बनी हुई है।


































