INDORE NEWS. इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के उज्जैन रोड स्थित शक्तिमान चौराहा पर बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक विनोद चौधरी पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांवेर से लौट रहे थे इंदौर
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। विनोद चौधरी ने बताया कि वह अपने दोस्त संतोष के साथ जनरेटर की मरम्मत के लिए सांवेर गया था। दुकानदार से पैसे को लेकर उसका विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों लोग जनरेटर लेकर मोटरसाइकिल से इंदौर लौट रहे थे।

बदमाश ने ढंका था मुंह
इसी दौरान शक्तिमान चौराहा के पास बाइक सवार दो शातिर बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। इसका विरोध करने पर पीछे बैठे युवक ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस हमले में विनोद के बगल, कमर और गले के पास चोटें आईं। विनोद ने पुलिस को बताया कि बदमाश ने अपना चेहरा ढंका हुआ था। हमला करने के बाद बदमाश मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार
उधर, इंदौर के आजाद नगर पुलिस ने भी लेटेश्वर हनुमान मंदिर के पास न्यू आरटीओ रोड पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान दो युवकों को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है। तलाशी के दौरान एक आरोपी की कमर के बाईं ओर देशी पिस्टल मिली, जिसमें मैगजीन लगी हुई थी और चेंबर में एक जिंदा कारतूस लोड हालत में था।

मामले की जांच कर रही है पुलिस
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवाब और सोहेल के रूप में हुई है। उपनिरीक्षक संजय चौहान ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी पिस्टल कहां से लाए थे। इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है।




































