INDORE NEWS. मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर ने सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। घोषित सूची में इंदौर की भामिनी राठी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। हाईकोर्ट की परीक्षा शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, चयन सूची कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।

450 अंकों में हासिल किए 291.83 अंक
परीक्षा में लिखित और साक्षात्कार के अंकों को मिलाकर कुल 450 अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की गई। भामिनी राठी ने 291.83 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह परिणाम मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लंबित रिट पिटीशन के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।
इस सूची में दूसरे स्थान पर हरप्रीत कौर परिहार और तीसरे स्थान पर रिया मान्धान्या रहीं। इस बार सिविल जज परीक्षा में युवकों की तुलना में युवतियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

47 उम्मीदवारों का हुआ चयन
परीक्षार्थियों के स्कोर कार्ड जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने लॉगिन से उन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। घोषित सूची में कुल 47 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें सामान्य वर्ग से 41, ओबीसी वर्ग से 5 और एससी वर्ग से 1 उम्मीदवार शामिल हैं।

मेहनत से हर मंजिल पा सकते हैं
भामिनी की इस उपलब्धि से इंदौर के न्यायिक और शिक्षण जगत में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि मेहनत, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास से हर मंजिल को पाया जा सकता है।

रजिस्ट्रार एग्जाम संगीता यादव ने बताया कि सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एंट्री लेवल परीक्षा-2022 के तहत अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए पद घोषित किए गए थे। जारी सूची में अनारक्षित वर्ग से 32 उम्मीदवार, ओबीसी वर्ग से 14 और एससी वर्ग से एक उम्मीदवार का चयन किया गया है।




































