INDORE NEWS. वेब सीरीज ‘दहाड़-2’ में सोनाक्षी सिन्हा की मां का रोल दिलाने के नाम पर इंदौर की एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। महिला को झांसा देकर 50 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़ित महिला ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद ठगों के बैंक खाते फ्रीज करवा दिए गए हैं।

एडीसीपी राजेश डंदोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि फिल्मों, वेबसीरीज में काम दिलाने के बहाने या किसी भी तरह के ऐसे ऑफर्स में फोन कॉल पर यकीन नहीं करें। रजिस्टर्ड कंपनी या आधिकारिक व्यक्ति से ही संपर्क करना चाहिए। यदि फिर भी साइबर फ्रॉड के शिकार होते हैं, तो बिना देर किए 1930 पर फोन करके कंप्लेंट दर्ज कराएं।
एक्टिंग का झांसा देकर ठगी
एडीसीपी ने बताया कि 50 साल की महिला यहां एक्टिंग करती है। वह फिल्मों या वेबसीरीज में काम की तलाश कर रही थी। किसी अज्ञात शख्स ने व्हाट्सएप कॉल कर खुद को मुंबई की धर्मा प्रोडक्शन कंपनी से बताकर महिला को वेब सीरीज ‘दहाड़-2’ में रोल दिलाने का झांसा दिया। उन्होंने फर्जी सिलेक्शन प्रक्रिया दिखाकर और महिला से एक्टिंग वीडियो मंगाकर उसका भरोसा जीत लिया।

एडवांस के नाम पर लिए 25 हजार रुपये
ठगों ने महिला से 25 हजार रुपये एडवांस के तौर पर लिए। इसके बाद कहा कि ये रकम जमा करने के बाद एग्रीमेंट होगा और उन्हें कुल तीन लाख रुपये मिलेंगे। महिला को बताया गया कि धर्मा प्रोडक्शन का इंदौर में काम गीता शर्मा देखती हैं और उनसे विजय नगर ऑफिस पर संपर्क किया जा सकता है।

फिर महिला को हुआ ठगी का एहसास
इसके बाद महिला को दोबारा फोन कर कहा गया कि गीता शर्मा के बेटे का देहांत हो चुका है। लिहाजा, वह उपलब्ध नहीं रहेंगी। इसलिए सीधे उनसे संपर्क करें। क्यूआर कोड द्वारा 50 हजार रुपये की दूसरी किस्त मांगी। जैसे ही महिला से ऑनलाइन क्यूआर कोड से 50 हजार रुपये लिए गए। इसके बाद महिला से और पैसों की मांग की गई। तब महिला को ठगी का एहसास हुआ। उसने ज्यादा पूछताछ की, तो ठगों ने व्हाट्सएप पर महिला से संपर्क बंद कर दिया।

सावधान रहें, फिर भी धोखा हो तो ये करें
एडीसीपी राजेश डंदोतिया ने बताया कि फिल्म, मॉडलिंग और वेब सीरीज में रोल दिलाने के नाम पर आने वाले ऐसे फोन और मैसेज से सावधानी बरतें। किसी भी रकम का भुगतान करने से पहले कंपनी और एजेंसी की पूरी जांच कर लें। ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन या 7049124445 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।

































