INDORE NEWS. शहर में ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को विशेष अभियान के तहत बिना हेलमेट चलाने वाले 1218 दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया और कई लोगों को मौके पर ही समझाईश भी दी।

बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया चालकों को नहीं बख्शा। कई लोग पुलिस देख भागने की कोशिश करते पाए गए, जबकि कुछ मौके पर ही पुलिस की पकड़ में आ गए। हेलमेट न पहनने वाले चालकों पर लगातार अभियान चलाकर लगातार सख्ती बरती जा रही है।
ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर भी छापेमारी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सड़क पर चल रही सख्त कार्रवाई के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो-टेंपो और ई-रिक्शा चालकों को लेकर भी विशेष अभियान चलाया। वन-वे, ओवरलोडिंग, नो-पार्किंग उल्लंघन के मामले सामने आए हैं। सोमवार को 26 ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई।

नो एंट्री में वाहन लाने वालों से वसूला जुर्माना
17 नवंबर की सुबह से आज 18 नवंबर की सुबह तक नो एंट्री में भारी वाहनों को लाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध, इंदौर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल नौ वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है। साथ ही उन्हें हिदायत भी दी गई कि प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।
हाईटेक कैमरों से निगरानी
पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे हाई-टेक कैमरों के माध्यम से बिना हेलमेट दिखने वाले चालकों को ऑनलाइन चालान करने की भी व्यवस्था शुरू की है। इसका असर तेजी से दिखने लगा है, किंतु सड़क नियमों का पूरा पालन अभी भी चुनौती बना हुआ है।

पुलिस की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने सभी से विनती की है कि वे अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें, हमेशा हेलमेट पहनें और यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

सड़क सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कदम
पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली सिर की चोटों और गंभीर हादसों को कम करने का प्रयास है। जागरूकता और सख्ती के साथ यातायात नियमों का पालन ही हादसों को घटाने में सहायक होगा।



































