INDORE NEWS. इंदौर में कार शोरूम के मालिक और कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल के पेंटहाउस में लगी आग के मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई है। जांच में खुलासा हुआ कि आग पूजन कक्ष से शुरू हुई थी। एक्सपर्ट्स ने शॉर्ट सर्किट या पेट्रोल, केरोसिन जैसी किसी ज्वलनशील वस्तु के इस्तेमाल की आशंका से इनकार किया है।

सुबह लगी थी आग
जांच में यह भी माना गया है कि आग संभवतः पूजन कक्ष में जलाए गए दीपक से लगी होगी। बताते चलें कि यह हादसा 23 अक्टूबर की सुबह हुआ था, जब कालानी नगर स्थित पेंटहाउस में अचानक आग भड़क उठी थी। इस दौरान प्रवेश अग्रवाल, उनकी पत्नी श्वेता और बेटियां सौम्या व मायरा घर पर मौजूद थीं।
आग लगने के बाद बाकी सभी किसी तरह बाहर निकल गए। हालांकि, आग से वो झुलस गए थे और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किए गए थे। मगर, धुआं भरने से प्रवेश अग्रवाल वहां से बाहर नहीं निकल सके और दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गई थी। मामले में इंदौर के जोन-2 के डीसीपी कुमार प्रतीक ने आग लगने के कारणों की जांच फोरेंसिक टीम से कराई थी। शुक्रवार को एक्सपर्ट ने लसूड़िया पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी।

दीपक से आग लगने की आशंका
थाना प्रभारी तारेश सोनी के अनुसार, रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि यह आग न तो शॉर्ट सर्किट से लगी और न ही किसी ज्वलनशील पदार्थ के कारण। रिपोर्ट के मुताबिक, आग पेंटहाउस के उत्तर–पूर्वी कमरे से शुरू हुई थी, जहां पूजन कक्ष स्थित है। ऐसे में दीपक से आग भड़कने की आशंका सबसे प्रबल है। टीआई ने बताया कि कुछ नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद पूरी पुष्टि की जा सकेगी।

कौन थे प्रवेश अग्रवाल
प्रवेश अग्रवाल इंदौर के प्रमुख ऑटोमोबाइल कारोबारी थे। उनका देवास नाका स्थित ‘सौम्या महिंद्रा’ शोरूम शहर का जाना-माना प्रतिष्ठान है। इसके अलावा वे महिंद्रा कंपनी के कई अन्य शोरूम के भी मालिक थे और महाराष्ट्र, गुजरात व देवास में उनका बड़ा व्यवसाय नेटवर्क था।व्यवसाय के साथ-साथ प्रवेश राजनीति और समाजसेवा से भी जुड़े हुए थे।

पूर्व सीएम कमलनाथ के थे करीबी
वे नर्मदा युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और कांग्रेस के सक्रिय युवा नेता के रूप में पहचाने जाते थे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले प्रवेश अग्रवाल अपने विनम्र स्वभाव, सामाजिक कार्यों और जनसंपर्क के कारण इंदौर और देवास दोनों जगह लोकप्रिय थे। उनका परिवार मूल रूप से देवास का रहने वाला है, जबकि ग्वालियर से भी उनका जुड़ाव रहा है।




































