INDORE NEWS. इंदौर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक फर्जी मैट्रिमोनियल कॉल सेंटर का खुलासा किया है। यह कॉल सेंटर कालानी नगर स्थित आरती अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 में चल रहा था। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जब्त की है।

90 मोबाइल बरामद
अभियान के दौरान आरोपियों के पास से 90 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप और 1 लाख 40 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह शादी के इच्छुक लोगों को वर-वधू दिखाने और बातचीत कराने के बहाने रुपए वसूलता था। इस मामले की शुरुआत हरियाणा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयबीर सिंह की शिकायत से हुई।
उन्होंने 16 फरवरी को साइबर थाना जींद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि वे अपने बेटे के विवाह के लिए लड़की देख रहे थे। 10 फरवरी को एक अज्ञात नंबर से उन्हें कॉल आया, जिसमें बेटे का बायोडाटा मांगा गया। इसके बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से कई कॉल आने लगे, जिनमें विभिन्न परिवारों से मुलाकात कराने का झांसा दिया गया।

फर्जी प्रोफाइल बनाकर दिया झांसा
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने “फीस” के नाम पर पैसे वसूले और फर्जी प्रोफाइल बनाकर रिश्ते का झांसा दिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने 12 फरवरी को फीस के नाम पर पहले 3500 रुपये और फिर 14 फरवरी को उतनी ही राशि और मांगी। दोनों बार शिकायतकर्ता ने पैसे ट्रांसफर कर दिए।

शक होने पर की शिकायत
इसके बाद उन्हें ‘अंजलि’ नाम की लड़की का फोटो और प्रोफाइल भेजा गया। एक महिला ने खुद को अंजलि और दूसरी ने उसकी मां बताकर एडीजे से फोन पर बातचीत की। कुछ दिन बाद कॉल सेंटर की एक महिला कर्मचारी रिया ने बताया कि अंजलि शिकायतकर्ता के बेटे से बात करना चाहती है। मगर, दो दिन गुजरने के बाद कोई संपर्क नहीं हुआ।
शक होने पर एडीजे जयबीर सिंह ने साइबर थाना जींद में शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में मोबाइल नंबरों के आधार पर ठगों का ठिकाना इंदौर में मिला। हरियाणा पुलिस ने इंदौर पुलिस को इसकी सूचना दी। इंदौर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह के निर्देश पर स्पेशल टीम बनाकर कालानी नगर स्थित आरती अपार्टमेंट में छापा मारा गया।

हरियाणा पुलिस ने मारा छापा
छापेमारी के दौरान फर्जी मैट्रिमोनियल कॉल सेंटर से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें रितु, प्रमिला रोकड़े, प्रिया और सूरज धार्मिक शामिल हैं। इनके पास से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और नकदी जब्त की गई है। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और अन्य शिकार बने लोगों की तलाश में जुटी है।




































