BHILAI NEWS. छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय आईटीआई के पास आज यानी 22 नवंबर को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। युवती राजनांदगांव से ट्रन पर सवार होकर भिलाई पावर हाउस में उतरी और अपने पिता के साथ भिलाई तीन पदुमनगर अपने घर जा रही थी। इस दौरान अज्ञात भारी वाहन ने ठोकर मार दी। 29 वर्षीय युवती की मौके पर मौत हो गई और उसके पिता घायल हैं। घटना की सूचना के बाद खुर्सीपार पुलिस ने शव को सुपेला मरच्यूरी भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान साक्षी द्विवेदी (29) है। इसी वर्ष फरवरी में साक्षी की शादी राजनांदगांव में हुई थी। वह एबिस कंपनी राजनांदगांव में जॉब करती थी। हर सप्ताह शनिवार को वह पदुम नगर में अपने माता पिता के घर पर आती थी। इस शनिवार को भी वह सुबह की ट्रेन से निकली और भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर उतरी। उसे लेने उसके पिता स्कूटी से पहुंचे थे।

पुलिस के अनुसार पिता के साथ साक्षी स्कूटी पर निकली और आईटीआई के पास भारी वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में साक्षी द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लिया और सुपेला मरच्यूरी भेज दिया। वहीं घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि युवती हर सप्ताह भिलाई तीन के रेलवे स्टेशन में उतरती थी और वहां से अपने घर जाती थी। इस बार वह भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर उतरी और हादसे का शिकार हो गई। बहरहाल खुर्सीपार पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। फिलहाल अज्ञात वाहन चालक की तलाश है।





































