RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में जमीन की नई गाइडलाइन को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है । जमीन की नई गाइडलाइन तय होने के बाद राजीव भवन में कांग्रेस की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई । जिसमें कांग्रेस ने जमीन की सरकारी गाइडलाइन दर में की गई भारी बढ़ोतरी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी।

पार्टी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि सरकार ने अचानक गाइडलाइन दरों में 10 से 100 फीसदी तक वृद्धि कर दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय लागू की गई 30 फीसदी छूट को भी हटा दिया गया है। जिससे कुल मिलाकर एक वर्ष के भीतर 40 से 130 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है।

सुशील आनंद शुक्ला ने इसे किसान, व्यापारी, निम्न और मध्यम वर्ग के खिलाफ लिया गया ‘कठोर और गैर–संवेदनशील’ फैसला बताया। संचार प्रमुख ने कहा कि सामान्य स्थितियों में एक साल में अधिकतम 10 से 15 प्रतिशत बढ़ोतरी की जाती है, लेकिन मौजूदा सरकार ने बिना विचार किए भूमि दरों को कई गुना बढ़ा दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छोटे प्लॉट की रजिस्ट्री पर पहले से ही रोक लगी हुई है, जिससे आम लोगों पर दोगुना असर पड़ रहा है।

कांग्रेस का कहना है कि गाइडलाइन दरों में इस तरह की अचानक बढ़ोतरी से रियल एस्टेट सेक्टर की कमर टूट जाएगी और आम नागरिकों के लिए जमीन खरीदना और भी मुश्किल हो जाएगा। पार्टी ने सरकार से इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

डिप्टी CM अरुण साव ने कहा भ्रम फैला रही कांग्रेस
इधर इस पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार लगातार रिफॉर्म करने में लगी हुई है । जहां-जहां पर पॉलिसी में योजनाओं में सुधार की जरूरत है । वहां पर संशोधन कर रहे हैं और यह भी उसी का एक नतीजा है । कांग्रेस इसको लेकर भ्रम फैला रही है ।



































