RAIPUR NEWS. भारतीय रेलवे इन्फ्राक्ट्रक्चर को मजबूत करने में जुटा है। इसी क्रम में हथबंद-तिल्दा रेलवे स्टेशन में काम चल रहा है। इससे 20 नवंबर को डाउन लाइन में 3.30 घंटे और 22 और 23 नवंबर को अप और मिडिल लाइन 4 घंटे का ब्लॉक रहेगा। इस वजह से रेलवे ने 8 मेमू पैसेंजर को रद्द कर दिया है, जबकि दो पैसेंजर बीच में समाप्त होगी। इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे के मुताबिक रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले हथबंद-तिल्दा नेवरा स्टेशन के बीच अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे अंडरब्रिज की बॉक्स पुसिंग और रिलीविंग गार्डरों को लॉन्च करेगा। इसलिए ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लेने का निर्णय लिया है। इस वजह से झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 20 एवं 23 नवंबर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर से गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

ठीक इसी तरह गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया की जगह बिलासपुर से ही झारसुगड़ा के लिए रवाना होगी। इसलिए गोंदिया और बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। इससे पहले भी हथबंद-तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन में रेलवे लाइन के निर्माण के कारण ट्रेनें प्रभावित रहीं।

बता दें कि हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में अंडरब्रिज का निर्माण तकरीबन एक साल पहले नींव रखी थी। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने गर्डर लॉन्चिंग काम बंद कर दिया था। रेलवे अब गर्डर लांचिंग और बॉक्स पुसिंग का काम करेगा। इसके बाद दोनों तरफ अप्रोच रोड और कवर शेड आदि का निर्माण किया जाएगा। इसे पूरा होने में करीब 6 से 7 माह में अंडरब्रिज का निर्माण पूरा होगा।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
- बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर
- गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
- बिलासपुर-गेवर रोड मेमू पैसेंजर
- कोरबा-रायपुर पैसेंजर
- रायपुर- इतवारी पैसेंजर
- इतवारी-रायपुर पैसेंजर
- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर

































