KORBA NEWS. ऑनलाइन गेम फ्री फायर पर शुरू हुई वर्चुअल चैट जब हकीकत में मिलने तक पहुँच गई, तो मामला पुलिस थाने तक पहुँच गया। कोरबा में एक होटल से बिहार का युवक पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है, जो यहां एक युवती से मिलने आया था। कहानी किसी फिल्मी प्लॉट जैसी है, लेकिन पुलिस के सामने सच्चाई आने पर सब हैरान रह गए।

सिविल लाइन थाना पुलिस श्री राम डोमेट्री होटल में नियमित जांच के लिए पहुंची थी। होटल के रूम नंबर 103 की तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के बैग में पिस्टल और कारतूस मिले। युवक की पहचान बिहार के रहने वाले राहुल सिंह के रूप में हुई।
फ्री फायर गेम में हुई दोस्ती, चैट से प्यार और फिर कोरबा पहुंचा आरोपी
पूछताछ में राहुल ने जो कहानी बताई, उसने पुलिस को भी चौंका दिया। कोरबा की एक युवती से उसकी जान-पहचान फ्री फायर गेम के जरिए हुई थी। गेम खेलते-खेलते दोनों के बीच रोज चैट होने लगी। रिश्ता दोस्ती से बढ़कर प्यार तक पहुंच गया। राहुल ने बताया कि युवती से मिलने का जुनून इतना बढ़ा कि वह बिहार से सीधे कोरबा चला आया। लेकिन यह ‘ऑनलाइन लव स्टोरी’ तब थम गई जब पुलिस ने उसके पास हथियार बरामद कर लिए।

बिहार में कई गंभीर केस दर्ज, आदतन अपराधी निकला युवक
पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल सिंह कोई साधारण युवक नहीं, बल्कि आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ बिहार में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोरबा पुलिस अब बिहार पुलिस के संपर्क में है और उसके अपराध रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

होटल संचालक भी गिरफ्तार—नियम तोड़ा, पुलिस को सूचना नहीं दी
पुलिस ने केवल आरोपी को ही नहीं, बल्कि होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
कारण—बाहर से आए किसी भी व्यक्ति की जानकारी पुलिस को देना अनिवार्य है। होटल संचालक ने यह नियम तोड़ा और युवक के रहने की जानकारी छिपाई। ASP नितीश ठाकुर ने सभी होटलों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि बाहरी मेहमानों की सूचना समय पर नहीं दी गई, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

ऑनलाइन गेमिंग की दोस्ती पर फिर सवाल
फ्री फायर जैसे ऑनलाइन गेम्स के जरिए दोस्ती और संपर्क बढ़ने के कई मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन हथियार और अपराध की पृष्ठभूमि वाले इस मामले ने सुरक्षा और सोशल मीडिया-गेमिंग फ्रेंडशिप पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।



































