RAIPUR NEWS. व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। व्यापमं ने आवेदन करने की तिथि से लेकर परीक्षा तक की तिथियां जारी कर दी है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 8 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे।

एक दिसंबर 2026 को परीक्षा होगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली से पांचवी कक्षा में अध्यापन के लिए सुबह 9:30 से 12.15 तक और छठवीं से आठवीं में अध्यापन के लिए दोपहर 3 से 5:45 तक परीक्षा होगी। व्यापमं की वेबसाइट पर 23 जनवरी 2026 शुक्रवार को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

बता दें कि संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने इस संबंध में 12 नवंबर को व्यापमं को प्रस्ताव भेजा था। इसके आधार पर ही व्यापमं ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। ऐसे अभ्यर्थी जिनका मूल निवास छत्तीसगढ़ है, उनको परीक्षा शुल्क में पूरी छूट मिलेगी।

CGTET के लिए प्रदेश के 20 जिला मुख्यालयों में परीक्षा होगी। इसके लिए सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जगदलपुर, जांजगीर- चांपा, जशपुर नगर, कांकेर, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, बालोद, कोंडागांव, सूरजपुर जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।




































