RAIPUR NEWS. 60वीं अखिल भारतीय डीजी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस पहली बार छत्तीसगढ़ में होगा। 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित आईआईएम कैंपस में होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे। इस दौरान रोड शो होगा, जिसकी तैयारी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर तक रोड शो करते हुए जा सकते हैं। इस दौरान रास्ते में 12 से अधिक स्वागत मंच बनाए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ की लोक कला और नृत्य की प्रस्तुति भी होगी। रोड शो के दौरान फुंडहर चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। डीजी कॉन्फ्रेंस में 33 राज्यों के डीजीपी के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के 20 डीजी/एडीजी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे। बड़े राज्यों से डीजीपी के साथ दो अधिकारी और छोटे राज्यों से डीजी के साथ एक अधिकारी आएंगे।

सभी राज्यों के गृह सचिव, केंद्रीय गृह मंत्रालय और आईबी की टीम मौजूद रहेगी। इस तरह कुल लगभग 300 वीआईपी रायपुर आएंगे। इनके लिए 650 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। डीजी, एडीजी और गृह सचिव स्तर के अधिकारियों के लिए 100 सफेद रंग की इनोवा गाड़ियां रिजर्व की गई हैं। अन्य राज्यों से भी वाहनों की मांग की गई है। नवा रायपुर में स्पीकर हाउस से आईआईएम तक करीब 2000 जवान तैनात किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठहरने के लिए नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस एम-1 को रिजर्व किया गया है। इसे प्रधानमंत्री के प्रवास के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वित्त मंत्री ओपी चौधरी के एम-11 बंगले में ठहरेंगे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बंदी संजय कुमार, एनएसए अजीत डोभाल, डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, आईबी चीफ तपन डेका और केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन सहित अन्य वीवीआईपी नए सर्किट हाउस में रुकेंगे।

पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सभी एडीजी, आईजी और डीआईजी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। भोजन, आवास, परिवहन, सुरक्षा से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी बांटी गई है। पूरी तैयारी की मॉनिटरिंग डीजीपी अरुणदेव गौतम और एडीजी गुप्तवार्ता अमित कुमार कर रहे हैं, जो लगातार पुलिस मुख्यालय में सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं।




































