AGRA NEWS. पुलिस की वर्दी पहनकर अपराध करने वाला एक चोर आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। हरियाणा पुलिस से बर्खास्त सिपाही वजीर सिंह ने अपने पुराने पहचान पत्र और वर्दी का इस्तेमाल कर यूपी के अलग-अलग थानों में ठहरकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। ताजा मामला आगरा के ट्रांस यमुना थाने का है।

थाने के मुंशी का निकाला पर्स
आरोपी ने एक मुंशी के सरकारी आवास से उसका पर्स चोरी कर लिया। इसके बाद उसमें रखे डेबिट कार्ड से 45 हजार रुपये निकाल लिए। जानकारी के अनुसार, घटना 7 सितंबर की है। ट्रांस यमुना थाने में तैनात आरक्षी कुशलपाल चौधरी अपनी रात्रि ड्यूटी पूरी कर आवास में आराम करने गए थे।
सुबह उठने पर उन्होंने पाया कि उनकी पैंट की जेब में रखा पर्स गायब है। पर्स में 5 हजार रुपये और डेबिट कार्ड रखा था। पर्स में एक पर्ची भी थी, जिस पर एटीएम का पिन लिखा हुआ था। आरोपी ने उसी पिन की मदद से एटीएम से 45 हजार रुपये निकाल लिए और पर्स को झरना नाले के पास फेंक दिया।
सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान
थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। फुटेज के जरिए उसकी पहचान हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बंबोलिया के रहने वाले वजीर सिंह के रूप में हुई। एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को शनिवार रात रेवाड़ी जिले के कोसली से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने वारदात कबूल कर ली।

भ्रष्टाचार के मामले में हुआ था बर्खास्त
वजीर सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2001 में प्रादेशिक सेना में भर्ती हुआ था, लेकिन 2006 में हटा दिया गया। 2007 में वह हरियाणा पुलिस में सिपाही के रूप में जुड़ा, लेकिन युवाओं से भर्ती के नाम पर पैसे लेने के आरोप में 2017 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

नकली आईडी और वर्दी से दिखाता था ठसक
बर्खास्तगी के बाद से ही उसने नकली पुलिस पहचान पत्र और वर्दी का इस्तेमाल शुरू कर दिया। खुद को हरियाणा पुलिस का सिपाही बताकर वह यूपी के थानों में पहुंच जाता था। वहां जाकर कहता था कि वह किसी दबिश के सिलसिले में आया है। थाने की बैरक में रुककर वह पुलिसकर्मियों के बैग और नकदी चोरी कर फरार हो जाता था।

आरोपी ने चोरी की अन्य वारदातें भी कुबूलीं
पुलिस ने आरोपी से तीन हजार रुपये नकद, मुंशी कुशलपाल का आईकार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि उसने इसी तरीके से अन्य जिलों में भी चोरी की वारदातें की हैं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य मामलों और संभावित सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है।



































