RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर से लगे एक गांव में एक ही परिवार के करीब 22 लोगों ने फिर से हिंदू धर्म में वापसी कर ली है। करीब 25 साल पहले सनातन छोड़ने वाले इस परिवार में एक बार फिर से सनातन को अपना लिया है। इस परिवार ने बाकायदा घर में भगवान सत्यनारायण की कथा सुनी और आगे भी तमाम हिंदू रीति रिवाजों के पालन करने का संकल्प लिया।

एक ओर जहां छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण चरम पर हैं तो दूसरी ओर धर्मांतरित लोगों के अपने मूल धर्म में वापसी का सिलसिला भी चल रहा है। इस बीच अब राजधानी रायपुर से सटे कांदुल गांव में प्रजापति परिवार के 22 लोगों ने घर वापसी की है। सोमवार को गांव में आयोजित कार्यक्रम में परिवार ने पूजा-पाठ और सत्यनारायण की कथा के साथ पुनः हिंदू रीति-रिवाजों के पालन की प्रतिज्ञा की।

बता दें कि कांदुल गांव के इस प्रजापति परिवार ने लगभग 25 वर्ष पहले मां की तबीयत खराब होने पर ईसाई धर्म अपनाया था। परिवार के सदस्यों का कहना है कि लंबे समय से वे अपने पारंपरिक आस्थागत जीवन में लौटने की इच्छा रखते थे। अब आखिरकार उन्होंने वापस हिंदू धर्म अपना लिया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण की भी खबरें आ रही है एक तरफ जहां लोग हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना कर घर वापसी भी कर रहे हैं । धर्मांतरण का यह सिलसिला लगातार जारी है इसे लेकर कई बार सामाजिक लोगों में काफी हंगामा और तनातनी का माहौल भी देखने को मिलता रहता है। बरहाल छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही धर्मांतरण कानून प्रदेश में लाने की बात कर रही है देखना होगा की प्रदेश में जारी इस धर्मांतरण के खेल में कब तक लगाम लग पाती है।





































