INDORE NEWS. ऑनलाइन टास्क इन्वेस्टमेंट ठगी के प्रकरण में पुलिस ने महाराष्ट्र के संभाजी नगर से गैंग का शातिर आरोपी कृष्णा कदम गिरफ्तार किया है। आरोपी ने झांसे में लेकर फरियादी से लगभग 60 लाख रुपये की ठगी की है।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच इंदौर की स्पेशल टीम ने जांच के दौरान इस गिरोह के 40 से अधिक फर्जी बैंक खातों में जमा रकम को जब्त कर लिया है।

ऑनलाइन ठगी का तरीका
टेलीग्राम टास्क के जरिये शुरू में छोटे-छोटे मुनाफे का लालच देकर भरोसा जमाया गया। इसके बाद फरियादी से बड़ी राशि निवेश करने को कहा गया और लंबी अवधि में ठगी की गई। फरियादी मोहम्मद हिदायतुल्ला ने NCRP पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच ने देशभर में सक्रिय इस गिरोह पर कार्रवाई शुरू की।
गिरोह के अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार
तीन अन्य आरोपियों मंदीप (हरियाणा), सिद्धेश्वर खांड भराड़ (महाराष्ट्र), और गुरदीप बुरा (हरियाणा) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ये आरोपी झांसेबाजी कर लोगों को फंसा कर बढ़िया मुनाफा देने का झांसा देकर ठगी करते थे।

गिरफ्तार आरोपी की पूछताछ
कृष्णा कदम ने पूछताछ में कबूला कि उनके गैंग ने देशभर में सैकड़ों लोगों को इसी तरह ऑनलाइन ठगी के जाल में फंसाया है। इसके अलावा ऐसे कई फर्जी खाते गिरोह को उपलब्ध कराए गए थे, जिनका चलन और धन की आवाजाही पुलिस ट्रेस कर रही है।

पुलिस की कठोर कार्रवाई जारी
क्राइम ब्रांच ने बताया कि उन्होंने दोषियों के बैंक खातों में जमा रकम को फ्रीज कर दिया है। भविष्य में गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने और ठगी के सबूत जुटाने के लिए जांच जारी है। पुलिस ने आम जनता से सावधानी बरतने और संदिग्ध लोगों व ऑफर्स से दूर रहने की अपील की है।

यह मामला डिजिटल टेक्नोलॉजी का दुरूपयोग कर की गई बड़ी ठगी की घटनाओं में से एक है, जिसे पुलिस ने तकनीकी एवं मुखबिर सूचनाओं के आधार पर उजागर किया है। इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




































